कोलकाता. दक्षिण 24 परगना के सोनारपुर थाना क्षेत्र में एक युवक का कान काटने व उसे छत से फेंकने की कोशिश का आरोप उसके जीजा पर लगा है. पीड़ित का नाम राजा श्रीवास्तव है. पीड़ित ने अपने जीजा सौरभ सेन के खिलाफ सोनारपुर थाने में शिकायत दर्ज करायी गयी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. मालीपाड़ा के निवासी सौरभ पर आरोप है कि वह अक्सर नशे की हालत में अपनी पत्नी से मारपीट करता था. गत शुक्रवार की देर रात भी पति-पत्नी के बीच विवाद हुआ था. उस वक्त सौरभ की पत्नी का भाई राजा भी घर के पास मौजूद था. अपनी दीदी के रोने की आवाज सुनकर वह उसके घर में घुसा. आरोप है कि सौरभ अपने साले को देखते ही उससे मारपीट करने लगा. इस दौरान आरोपी ने राजा का कान अपने दांतों से काट लिया, जिससे वह बुरी तरह से घायल हो गया. इतना ही नहीं आरोपी ने पीड़ित को छत से नीचे गिराने की कोशिश भी की. रात को ही राजा को अस्पताल ले जाया गया, प्राथमिक उपचार के बाद पीड़ित ने शनिवार की सुबह को सोनारपुर थाने में अपने जीजा के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी. बताया जा रहा है कि घटना के बाद से ही आरोपी फरार है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है