प्रतिनिधि, बैरकपुर उत्तर 24 परगना के खड़दह नगरपालिका के वार्ड नंबर 13 के सूर्य सेन इलाके में मंगलवार रात एक बूथ स्तरीय अधिकारी (बीएलओ) के घर पर हमला किया गया. आरोप है कि कुछ बदमाशों ने उनके घर पर ईंट-पत्थर फेंके. तोड़फोड़ की और खिड़की के शीशे तोड़ दिये . दरवाज़े पर लात मारी गयी. घर के प्रवेश द्वार की सीढ़ियों पर पान की पीक फेंककर उसे गंदा कर दिया गया. घर पर पत्थर फेंकने के कारण मकान का एक दरवाजा क्षतिग्रस्त हो गया और खिड़कियों के शीशे टूट गये. पुलिस के मुताबिक, पीड़ित बीएलओ अधिकारी का नाम मानव चंद्र है. देर रात यह घटना हुई. तब बीएलओ घर पर अकेले थे. उन्होंने मंगलवार को इस मामले में खड़दह पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करायी.वह खड़दह पालिका के बूथ नंबर 43 के मतदाता सूची के एसआइआर के कार्य से जुड़े है. घटना से मानव चंद्र और उनके परिवारवाले डरे हुए हैं. बीएलओ चंद्र ने बताया कि उन्हें हमलावरों के बारे में कोई जानकारी नहीं है. चंद्र ने दावा किया कि वह बूथ नंबर 43 के लिए सरकारी नियमों और निर्वाचन आयोग के दिशानिर्देशों का सख्ती से पालन कर रहे हैं. घटना को लेकर खड़दह थाने में लिखित शिकायत दर्ज करायी गयी है. वहीं, दूसरी ओर स्थानीय पार्षद अर्पिता दासगुप्ता ने पुलिस प्रशासन से इस घटना में शामिल बदमाशों को चिन्हित कर जल्द से जल्द गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई करने का अनुरोध किया है. इधर, बीएलओ अधिकार सुरक्षा समिति का प्रतिनिधिदल बुधवार सुबह पीड़ित बीएलओ के घर पहुंचा. प्रतिनिधि दल में शामिल समिति के सदस्य साथी विश्वास ने कहा कि उन्हें पुलिस प्रशासन पर भरोसा है. उन्हें उम्मीद है कि पुलिस प्रशासन इस घटना में उचित कार्रवाई करेगा. उन्होंने पीड़ित के साथ खड़े रहने का आश्वासन दिया. इधर, इस घटना को लेकर बैरकपुर के पूर्व सांसद अर्जुन सिंह ने सत्तारूढ़ दल पर जमकर कटाक्ष किया और केंद्रीय बलों की तैनाती की मांग की है. उनका कहना है कि इस तरह से बीएलओ को धमकाया जा रहा है. उनके कामों में बाधा दिया जा रहा है. इस संबंध में अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है. पुलिस अधिकारी हमले में शामिल लोगों की पहचान करने के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाल रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

