Blast in Bengal| कोलकाता, अमित शर्मा : पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले के चंपाहाटी इलाके में शनिवार दोपहर एक पटाखा फैक्टरी में भीषण विस्फोट हो गया. विस्फोट से पूरे इलाके में दहशत फैल गयी. दोपहर करीब एक बजे अचानक 2-3 धमाके हुए. फैक्टरी का बड़ा हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया. हादसे में 4 मजदूर भी झुलस गये.
घायल 4 मजदूरों में 1 की हालत गंभीर
विस्फोट में घायल हुए 4 लोगों में से 3 की पहचान गौर गांगोपाध्याय, किशन मंडल और राहुल मंडल के रूप में हुई है. घायलों में एक की हालत गंभीर है. सभी घायलों को बारुईपुर और कोलकाता के अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा है कि विस्फोट के बाद फैक्टरी का एक हिस्सा ढह गया. छत पर लगी एस्बेस्टस की चादरें दूर तक उड़ गयीं.
विस्फोट में आसपास के 3 मकानों को हुआ नुकसान
लोगों ने बताया कि आसपास के 3 मकानों को भी नुकसान पहुंचा है. धमाके से घबराकर लोग घरों से बाहर निकल आये. सूचना मिलते ही बारुईपुर जिला पुलिस और दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं. आग पर जल्दी ही काबू पा लिया गया है. एक अधिकारी ने बताया कि पटाखे कथित तौर पर शादी के लिए बनाये जा रहे थे.
बंगाल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Blast in Bengal: दिसंबर 2024 में भी हुई थी ऐसी ही घटना
पुलिस ने इलाके को घेरकर जांच शुरू कर दी है. प्रारंभिक जांच में फैक्टरी के लाइसेंस और सुरक्षा मानकों पर सवाल उठे हैं. पुलिस ने बताया कि घटनास्थल से फॉरेंसिक जांच के लिए नमूने एकत्र किये गये हैं. प्रारंभिक जांच से ऐसा लगता है कि घटना विस्फोटक सामग्री को अकुशल श्रमिकों द्वारा गलत तरीके से संभालने के कारण हुई होगी. दिसंबर 2024 में भी चंपाहाटी में इसी तरह की घटना हुई थी.
इसे भी पढ़ें
खेत में गिरा रहस्यमय उपकरण, बम समझ दहशत में आये बर्दवान के लोग
बंगाल के राज्यपाल को मिली जान से मारने की धमकी, लोक भवन में बढ़ाई गई सुरक्षा

