प्रतिनिधि, कल्याणी.
नदिया जिले के नवद्वीप नगर पालिका के छह नंबर वार्ड के प्राचीन मायापुर में एक भाजपा कार्यकर्ता के घर में गुरुवार की रात हमला किया गया. इस हमले में भाजपा कार्यकर्ता संजय भौमिक गंभीर रूप से घायल हो गये. अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी. हमलावर तृणमूल से जुड़े उपद्रवी बताये जा रहे हैं. हमले के बाद नवद्वीप में राजनीतिक माहौल गरमा गया है. गुरुवार की रात कुछ तृणमूल कांग्रेस समर्थित बदमाशों ने नवद्वीप निवासी संजय भौमिक के घर में घुसकर उन पर हमले कर दिये, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गये. उनके परिजनों ने उन्हें बचाने की कोशिश की और तुरंत अस्पताल ले गये. लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी. मृत भाजपा कार्यकर्ता की बड़ी बहन साथी चक्रवर्ती ने बताया कि गुरुवार की रात जॉय राय, तारक देबनाथ, नांटू और झंटू समेत कई स्थानीय लोग उनके घर में घुस आये थे और संजय की लोहे की रॉड और डंडों से बुरी तरह पिटाई की. जब संजय की मां ने उन्हें रोकने की कोशिश की, तो उन्हें भी पीटा गया. संजय घर पर लहूलुहान हालत में पड़े थे. परिवार का दावा है कि घटना के बाद आरोपियों ने घर को घेर लिया, ताकि संजय को अस्पताल न ले जाया जा सके और वे थाना में शिकायत दर्ज न करा सकें. बाद में जब आरोपी चले गये, तो संजय को नवद्वीप के एक अस्पताल में ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. संजय के परिजनों ने नवद्वीप थाने में शिकायत दर्ज करायी है. साथ ही कल्याणी एम्स में शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए पुलिस से आग्रह किया है. संजय के परिजनों का आरोप है कि नवद्वीप से तृणमूल विधायक की कार का चालक तारक देबनाथ भी हमलावरों में शामिल था. भाजपा का आरोप है कि तृणमूल से जुड़े बदमाशों ने उनके पार्टी कार्यकर्ता की हत्या की है. उन्होंने दोषियों को कड़ी सज़ा देने की मांग की है. नवद्वीप थाने की पुलिस ने परिवार की शिकायत के आधार पर जांच शुरू की है. खबर लिखे जाने तक इस घटना में किसी की गिरफ़्तारी नहीं हुई है. भाजपा कार्यकर्ता की पीट-पीटकर हत्या के आरोप पर तृणमूल प्रवक्ता तन्मय घोष ने कहा कि यह बेहद दुखद घटना है. पुलिस इस घटना में शामिल लोगों के ख़िलाफ कड़ी कार्रवाई करेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

