भाजपा नेता ने तृणमूल नेता पर लगाया आरोप घटना के तीन दिन बाद एफआइआर दर्ज, पुलिस ने शुरू की जांच कोलकाता. कूचबिहार के माथाभांगा विधानसभा क्षेत्र के घोक्साडांगा थाना क्षेत्र के शिलडांगा में भाजपा नेता अधीर बर्मन के बेटे का शव रेल की पटरी पर बरामद किया गया. अधीर बर्मन ने आरोप लगाया है कि उनके बेटे प्रलय बर्मन की हत्या की गयी और शव को रेल की पटरी के पास फेंक दिया गया. उन्होंने बताया कि उनके बेटे का क्लब से रंगदारी को लेकर विवाद था, जो माथाभांगा अनुमंडल के नीलडांगा इलाके में स्थित विधान संघ क्लब के दुर्गापूजा पंडाल के सामने शुरू हुआ. अधीर बर्मन ने बताया कि 26 सितंबर की रात उनके बेटे के मोबाइल से उन्हें कॉल आया, जिसमें कहा गया कि उनकी बाइक क्लब के पंडाल के पास एक हिस्से से टकरा गयी है. जब उन्होंने घटना स्थल का दौरा किया, तो वहां केवल उनके बेटे की बाइक और मोबाइल पड़ा था, लेकिन वह वहां मौजूद नहीं था. बाद में कुछ दूरी पर रेलवे ट्रैक पर उनका शव मिला. भाजपा नेता ने इस सुनियोजित हत्या के पीछे स्थानीय तृणमूल नेता माधव बर्मन का हाथ होने का आरोप लगाया और उनके खिलाफ शिकायत घोक्साडांगा थाने में दर्ज करायी. घटना के तीन दिन बाद एफआईआर दर्ज की गयी और पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

