प्रतिनिधि, बनगांव.
विश्वकर्मा पूजा की रात एक पुलिसकर्मी की पिटाई करने के आरोप में बनगांव उत्तर से भाजपा विधायक अशोक कीर्तनिया का करीबी नेता को गिरफ्तार किया गया. घटना विश्वकर्मा पूजा के दिन यानी बुधवार की रात की है. कोलकाता पुलिस में कार्यरत कौशिक देबनाथ बनगांव के रामकृष्ण पल्ली अपने घर लौट रहे थे. लौटते समय चापबेरिया इलाके में नशे में धुत कुछ युवकों के साथ उनकी बहस हो गयी. उसी समय चापबेरिया के भाजपा नेता गोविंदा भट्टाचार्य ने कथित तौर पर युवकों का पक्ष लिया और कौशिक के साथ मारपीट शुरू कर दी.
कथित तौर पर कौशिक की आंख, छाती और सिर पर वार किया गया. कौशिक को बनगांव अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां फ़िलहाल उसका इलाज चल रहा है. बनगांव पुलिस ने गुरुवार रात गायघाटा थाना क्षेत्र से गोविंद को गिरफ्तार किया.
आरोपी गोविंद ने दावा किया कि उसे भाजपा से जुड़े होने के कारण फंसाया गया है. घटना के समय वह मौके पर मौजूद भी नहीं था. इस संबंध में तृणमूल के बनगांव संगठनात्मक जिला अध्यक्ष विश्वजीत दास ने दावा किया कि आरोपी गोविंद इलाके में असामाजिक गतिविधियों में शामिल है और विधायक इन असामाजिक लोगों के साथ हैं. उन्होंने विधायक को भी गिरफ्तार करने की मांग उठायी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

