कोलकाता. उत्तर बंगाल के सिलीगुड़ी में बागडोगरा इलाके से पुलिस ने एक बांग्लादेशी नागरिक को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार बांग्लादेशी नागरिक का नाम अजीजुल इस्लाम बताया गया है. वह बांग्लादेश के बरिसाल के दामिलीपुर का निवासी है. पुलिस सूत्रों के अनुसार, सेना के जवानों ने अजीजुल इस्लाम को बागडोगरा सेना कैंप के पास घूमते-फिरते देखा, जिसके बाद जवानों ने उसे पकड़ कर पूछताछ की तो पता चला कि वह बांग्लादेशी नागरिक है. बाद में सेना के जवानों ने उसे बागडोगरा थाने के हवाले कर दिया. प्राप्त जानकारी के अनुसार गिरफ्तार व्यक्ति नदी पार कर भारत से बांग्लादेश में प्रवेश किया था. गिरफ्तार व्यक्ति के पास से बांग्लादेशी कागजात बरामद किये गये हैं. उल्लेखनीय है कि पहले नौ मई को बागडोगरा सेना कैंप से अशरफुल आलम नामक बांग्लादेशी को गिरफ्तार किया गया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है