बैरकपुर. खड़दह के रहड़ा थाना क्षेत्र में माकपा के एक वाट्सएप ग्रुप में पार्टी नेता के निर्णय का विरोध करने पर माकपा के ही एक कार्यकर्ता को बुरी तरह से पीटा गया. पीड़ित कार्यकर्ता का नाम सौमित्र आचार्य है. पीड़ित ने रहड़ा थाने में लिखित शिकायत दर्ज करायी है. पार्टी के भी उच्च नेतृत्व को सूचित किया है. जानकारी के मुताबिक, माकपा कार्यकर्ता का सिर फोड़ दिया गया. आरोप है कि माकपा नेता उत्तम बानिक के साथ उसका विवाद हुआ था. सौमित्र आचार्य ने पार्टी के वाट्सएप ग्रुप में उत्तम बनिक के किसी फैसले का विरोध किया. आरोप है कि इसे लेकर ही उत्तम ने बदला लिया. सौमित्र को उसके घर के सामने ही रॉड से बुरी तरह पीटा गया. आरोप है कि माकपा नेता और उसके लोगों ने ही हमला किया. घटना के बाद से ही आरोपी नेता फरार है. किसी तरह से माकपा कार्यकर्ता की दोनों आंखें बच गयीं. घटना के बाद सौमित्र व उसके परिजन आतंकित हैं. आरोपी माकपा नेता के खिलाफ रहड़ा थाने में शिकायत दर्ज करायी गयी है.
घटना के बाद से आरोपी माकपा नेता उत्तम बानिक और उसका करीबी ननीगोपाल फरार हैं. पुलिस का कहना है कि दोनों की तलाश में जगह-जगह छापेमारी की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

