आरोपी बताये जा रहे तृणमूल समर्थक, खुद को पुलिसकर्मी बता वारदात को दिया अंजाम
बैरकपुर. न्यू बैरकपुर नगरपालिका के चार नंबर रेल गेट इलाके में खुद को पुलिसकर्मी बता एक व्यवसायी पर हमला कर उससे मछली और नकदी छीनने के आरोप में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. दोनों तृणमूल कार्यकर्ता बताये जा रहे हैं. इनके नाम सुगत विश्वास और सायन हल्दर बताये गये हैं. उधर, शुरुआत में पीड़ित की शिकायत दर्ज नहीं करने पर न्यू बैरकपुर थाने के पुलिस अधिकारी को बैरकपुर पुलिस कमिश्नरेट ने शोकॉज किया है. आइसी को भी कारण बताओ नोटिस जारी किया है. बता दें कि बैरकपुर पुलिस कमिश्नरेट के वरिष्ठ अधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद शिकायत दर्ज की गयी.
जानकारी के अनुसार, शुक्रवार सुबह बारासात के काजीपाड़ा के मछली व्यवसायी इमान हुसैन, मफीजुल गाजी और न्यू बैरकपुर के दक्षिण मासुंदा निवासी सब्जी व्यवसायी राजू राय मछली और सब्जी लेकर न्यू बैरकपुर के बाजार में बिक्री करने जा रहे थे. इसी दौरान रास्ते में आरोपियों ने खुद को पुलिसकर्मी बता व्यवसायियों को रोका और उनसे मारपीट करते हुए मछली और छह हजार नकदी छीन ली. शिकायत दर्ज होने के बाद सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने आरोपियों की पहचान कर शुक्रवार रात को सुगत को और शनिवार को सायन को गिरफ्तार किया.
इधर, घटना को लेकर न्यू बैरकपुर नगरपालिका के चेयरमैन प्रबीर साहा ने कहा है कि पुलिस अपना काम कर रही है. दोष प्रमाण होने पर सख्त कदम उठाया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है