14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

फर्जी पासपोर्ट बनाने वाले गिरोह का एक और सदस्य गिरफ्तार

प्रवर्तन निदेशालय (इडी) ने फर्जी पासपोर्ट बनाने वाले गिरोह के एक और सदस्य को गिरफ्तार किया है. वह मामले में प्रमुख आरोपी माने जाने वाले पाकिस्तानी नागरिक आजाद मल्लिक का सहयोगी बताया जा रहा है.

संवाददाता, कोलकाता

प्रवर्तन निदेशालय (इडी) ने फर्जी पासपोर्ट बनाने वाले गिरोह के एक और सदस्य को गिरफ्तार किया है. वह मामले में प्रमुख आरोपी माने जाने वाले पाकिस्तानी नागरिक आजाद मल्लिक का सहयोगी बताया जा रहा है. आरोपी का नाम इंदु भूषण हल्दर है, जो नदिया के चाकदह का निवासी है. सूत्रों के अनुसार, जांच अधिकारियों ने आजाद को पूछताछ कर उसके सहयोगी का नाम पता लगाया था. इसके बाद कई बार तलब किये जाने के बावजूद इंदु इडी कार्यालय में हाजिरी नहीं दे रहा था. आरोप है कि इंदु ने आजाद को फर्जी पासपोर्ट बनाने में मदद की. उसपर 300 से ज्यादा फर्जी तरीके से पासपोर्ट बनाने वाले गिरोह में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने का आरोप भी है और आरोपी के माध्यम से आजाद फर्जी पहचान पत्र भी बनवाता था. मंगलवार को आरोपी को यहां स्पेशल इडी कोर्ट में पेश किया गया और न्यायाधीश ने एक दिन केंद्रीय जांच एजेंसी की हिरासत में रखे जाने का निर्देश दिया. बुधवार को उसे फिर से अदालत में पेश करने का आदेश दिया गया है.

पिछले साल के अंत में फर्जी दस्तावेज दाखिल करके पासपोर्ट बनाने की जानकारी सार्वजनिक हुई. क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय की जानकारी पर कोलकाता पुलिस ने प्रारंभिक जांच में इस गिरोह का पता लगाया और 10 लोगों को गिरफ्तार किया था. बाद में पता चला कि यह रैकेट राज्यभर में सक्रिय है. इसके बाद इडी ने मामले की जांच संभाली. जांच में पता चला कि आजाद मूलतः बांग्लादेश से भारत आया था, लेकिन उसके पास से पाकिस्तान के दस्तावेज भी मिले. उल्लेखनीय है कि पुलिस ने इस मामले में अदालत में चार्जशीट दाखिल की थी. इसमें कहा गया है कि इस गिरोह में कुल 130 आरोपी शामिल हैं, जिनमें से 120 बांग्लादेशी नागरिक हैं. कुछ के खिलाफ कोलकाता पुलिस ने लुक आउट नोटिस भी जारी किया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel