26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मां की डांट से नाराज किशोरी घर से बाहर निकली, अपहृत होने से बची

पुलिस की तत्परता से उसे बेहोशी की हालत में बाइपास स्थित सड़क के किनारे से बरामद किया गया.

कोलकाता. दक्षिण 24 परगना के जयनगर थाना इलाके में मां की डांट से नाराज होकर घर से बाहर निकलने का फैसला एक किशोरी के लिए भारी पड़ गया. कथित तौर पर वह अपहृत होने से बच गयी. पुलिस की तत्परता से उसे बेहोशी की हालत में बाइपास स्थित सड़क के किनारे से बरामद किया गया. किशोरी फिलहाल अस्पताल में चिकित्साधीन है. गौरतलब है कि गत बुधवार को जयनगर थाना क्षेत्र में रहने वाली एक किशोरी अपनी मां की डांट से नाराज होकर घर से बाहर निकल गयी थी. कथित तौर पर तीन युवकों ने जबर्दस्ती उसे एक वाहन में उठा लिया. युवकों के मुंह पर कपड़े बंधे थे और उन्होंने किशोरी को दूसरी जगह भेजने की बात कही थी. इसी बीच उन्होंने उसे कुछ पीने को दिया, जिसके बाद वह बेहोश हो गयी. इधर, बारुईपुर थाने के आइसी सौम्यजीत राय के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम गश्त पर निकली थी. उन्होंने बारुईपुर बाइपास इलाके में सड़क के किनारे उक्त किशोरी को बेहोश देखा. उसे बारुईपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया. होश आने पर किशोरी की मां से संपर्क किया गया, जिसके बाद उसे उनके हवाले कर दिया गया. जयनगर थाने की पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है. किशोरी ने जिस जगह से युवकों द्वारा जबर्दस्ती वाहन में उठाये जाने की बात कही थी, वहां के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की रिकॉर्डिंग की जांच की जा रही है. पुलिस इस बात का भी पता लगा रही है कि क्या यह अपहरण की कोशिश थी या फिर कुछ और मामला था. हालांकि, किशोरी की मां घटना से काफी आतंकित है. उसका कहना है कि उसका पति नहीं हैं. बेटी के पालन-पोषण का दायित्व उसके कंधे पर ही है. उसने पुलिस से उक्त घटना की सटीक तफ्तीश का आवेदन किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें