”राइजिंग भारत समिट” में बोले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कोलकाता. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एक निजी चैनल के कार्यक्रम के दौरान कहा कि अगर पश्चिम बंगाल के लोग मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को सत्ता से हटाकर राज्य में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार बनायेंगे, तो घुसपैठ का मुद्दा सुलझ जायेगा. ””राइजिंग भारत समिट”” में श्री शाह ने बांग्लादेश की वर्तमान राजनीतिक स्थिति के मद्देनजर घुसपैठ की घटनाओं के बारे में पूछे जाने पर कहा कि उनके पास पश्चिम बंगाल के लोगों के लिए एक सरल सुझाव है. उन्होंने कहा, ””अगर बंगाल के लोग मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की सरकार को सत्ता से हटाकर भाजपा की सरकार लाते हैं, तो समस्या का समाधान हो जायेगा और (भारत-बांग्लादेश सीमा पर) अपराध रुक जायेंगे.”” गृह मंत्री ने कहा कि ममता बनर्जी हमेशा कहती हैं कि बीएसएफ (जो केंद्र सरकार के अधीन है) अंतरराष्ट्रीय सीमा की सुरक्षा करता है और उन्हें (केंद्र सरकार को) जिम्मेदार ठहराया जाना चाहिए. बंगाल में बनाये गये घुसपैठियों के मतदाता पहचान पत्र और आधार कार्ड उन्होंने कहा, ””मेरा उनसे सवाल है कि ऐसे घुसपैठियों के मतदाता पहचान पत्र और आधार कार्ड किसने बनाये. ये सभी मतदाता पहचान पत्र उत्तर 24 परगना जिले में बनाये गये हैं.”” उन्होंने कहा कि ””इंडी”” गठबंधन को उनमें (घुसपैठियों में) वोट बैंक नजर आता है. इसलिए उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जाती. लेकिन भाजपा के लिए देश की सुरक्षा सर्वोपरि है, उससे किसी प्रकार का समझौता नहीं किया जा सकता. बंगाल में हमारी सरकार आते ही इस समस्या का समाधान हो जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

