25.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आमादेर पाड़ा, आमादेर समाधान के लिए मुख्यमंत्री ने मंत्रियों को सौंपी जिम्मेदारी

सोमवार की कैबिनेट बैठक में मुख्यमंत्री ने मंत्रियों को चार दिशा-निर्देश जारी किये.

जिलों में योजना के क्रियान्वयन की करेंगे निगरानी कोलकाता. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आमादेर पाड़ा, आमादेर समाधान को लेकर मंत्रियों को अहम ज़िम्मेदारियां दी हैं. सोमवार को राज्य कैबिनेट की बैठक में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ज़िम्मेदारियां देने के साथ-साथ संगठनात्मक ज़िलों के आधार पर ज़िम्मेदारियों का बंटवारा भी किया. सोमवार की कैबिनेट बैठक में मुख्यमंत्री ने मंत्रियों को चार दिशा-निर्देश जारी किये. उन्होंने कहा कि प्रत्येक ज़िले के प्रभारी मंत्री सप्ताह में कम से कम एक बार अपने ज़िले का दौरा करेंगे. इसके साथ ही संबंधित ज़िले के प्रभारी मंत्री ब्लॉक स्तर के फ़ैसलों की निगरानी के लिए ज़िला मजिस्ट्रेट के संपर्क में रहेंगे. इसके अलावा प्रशासनिक स्तर पर कोई भी जटिलता या समस्या उत्पन्न होने पर ज़िला मजिस्ट्रेट मिलकर उसका समाधान करेंगे और शिविर संबंधी गतिविधियों का सुचारू रूप से क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के लिए ज़िला मजिस्ट्रेट के साथ नियमित समीक्षा बैठकें करें. इसके साथ ही, मुख्यमंत्री ने इस कार्यक्रम के लिए संगठनात्मक ज़िलों के आधार पर मंत्रियों की ज़िम्मेदारियों का भी बंटवारा किया है. नबान्न सूत्रों के अनुसार, मुख्यमंत्री ने कुछ संगठनात्मक ज़िलों में एक मंत्री और कुछ संगठनात्मक ज़िलों में दो मंत्रियों को भी ज़िम्मेदारी दी है. जानकारी के अनुसार, अलीपुरदुआर जिले में बीरबाहा हसदा, कूचबिहार जिले में बिप्लब मित्रा और सत्यजीत बर्मन, दार्जिलिंग हिल संगठनात्मक जिले में सबीना यास्मीन, दार्जिलिंग के मैदानी इलाकों में स्नेहाशीष चक्रवर्ती, जलपाईगुड़ी जिले में बेचाराम मन्ना और ज्योत्सना मांडी, उत्तर दिनाजपुर में अखरुज्जमां, दक्षिण दिनाजपुर में ब्रात्य बसु, मालदा जिले में सिद्दीकुल्लाह चौधरी, मुर्शिदाबाद में पुलक रॉय, बरहमपुर संगठनात्मक जिले व मुर्शिदाबाद के जंगीपुर संगठनात्मक जिले में जावेद अहमद खान, बीरभूम में संध्या रानी टुडू, पश्चिम बर्दवान में शशि पांजा, पूर्व बर्दवान में गुलाम रब्बानी और मनोज तिवारी, नदिया के कृष्णानगर संगठनात्मक जिले में शोभनदेव चट्टोपाध्याय, नदिया के राणाघाट संगठनात्मक जिले में बंकिम चंद्र हाजरा और श्रीकांत, हावड़ा ग्रामीण में दिलीप मंडल, हावड़ा सदर में अरूप विश्वास, शिउली साहा, आरामबाग, हुगली, श्रीरामपुर में फिरहाद हकीम, पश्चिम मेदिनीपुर के मेदिनीपुर डिवीजन में इंद्रनील सेन, पश्चिम मेदिनीपुर के घाटल डिवीजन में उज्ज्वल विश्वास, पूर्व मेदिनीपुर के कांथी डिवीजन में सुजीत बोस, तमलुक डिवीजन में उदयन गुहा, बांकुड़ा सदर में अरूप रॉय, बिष्णुपुर बांकुड़ा में बिप्लब रॉय चौधरी, पुरुलिया में बुलुचिक बड़ाइक, झारग्राम में चंद्रनाथ सिन्हा, उत्तर कोलकाता में रथिन घोष को जिम्मेदारी सौंपी गयी. दक्षिण कोलकाता में चंद्रिमा भट्टाचार्य, उत्तर 24 परगना के बारासात लोकसभा में बाबुल सुप्रियो, उत्तर 24 परगना के बशीरहाट लोकसभा में ताज महल हुसैन, उत्तर 24 परगना के बनगांव लोकसभा में मलय घटक और दमदम बैरकपुर, संगठनात्मक जिले में प्रदीप मजूमदार, दक्षिण 24 परगना के जादवपुर लोकसभा व डायमंडहार्बर लोकसभा क्षेत्र में मानष भुइयां और सुंदरवन में स्वपन देबनाथ इस योजना पर नजर रखेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

बिहार विधानसभा चुनाव

बिहार विधानसभा चुनाव : क्या मैथिली ठाकुर को चुनाव लड़ना चाहिए?


ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel