प्रतिनिधि, हुगली
चांपदानी विधानसभा क्षेत्र से बीएलओ पर कार्य दबाव और कथित दुर्व्यवहार का गंभीर मामला सामने आया है. 111 नंबर बूथ के बीएलओ लालू मियां, जो बैद्यवाटी कल्पना बसु बॉयेज एकेडमी के शिक्षक भी हैं, ने आरोप लगाया है कि श्रीरामपुर एसडीओ कार्यालय में आयोजित बैठक के दौरान एआईआरओ अभिजीत दास ने उन्हें सार्वजनिक रूप से थप्पड़ मारा.
मतदाता सूची से जुड़ी रिपोर्ट को लेकर विवाद : प्राथमिक जानकारी के अनुसार, बीएलओ ने एसआइआर कार्य के दौरान कुछ मतदाताओं को अनुपस्थित पाया था. चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों के तहत उन्होंने गुमशुदा मतदाताओं की सूची क्षेत्र में नोटिस के रूप में चस्पा की और अपना मोबाइल नंबर भी दर्ज किया, ताकि संबंधित मतदाता संपर्क कर सकें. यह रिपोर्ट मीडिया में प्रकाशित होते ही संबंधित अधिकारी के नाराज होने की बात सामने आयी है.
बीएलओ समिति का समर्थन, जांच की मांग : घटना की जानकारी मिलते ही बीएलओ अधिकार रक्षा समिति के सदस्य शिक्षकों ने लालू मियां से मुलाकात कर उन्हें समर्थन का आश्वासन दिया. समिति पहले से ही बीएलओ पर अत्यधिक दबाव और मानसिक उत्पीड़न के विरोध में आंदोलन कर रही है. शिक्षक नेता शुभेंदु गड़ाई ने घटना की निंदा करते हुए कहा कि साधारण रिपोर्ट प्रकाशित होने पर अधिकारी का इस तरह व्यवहार करना अनुचित है. उनके अनुसार, संबंधित शिक्षक को डराया-धमकाया जा रहा है और त्रुटि मिलने पर एफआईआर की धमकी भी दी जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

