12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रेस्तरां में बासी मीट परोसने का आरोप, कार्रवाई की तैयारी

दुर्गापूजा के दौरान दक्षिण 24 परगना के डायमंड हार्बर इलाके में कई रेस्टोरेंट और खाने-पीने की दुकानों में बासी और सड़ा हुआ मीट परोसने का आरोप सामने आया है.

प्रशासन ने चलाया अभियान

संवाददाता, कोलकाता.

दुर्गापूजा के दौरान दक्षिण 24 परगना के डायमंड हार्बर इलाके में कई रेस्टोरेंट और खाने-पीने की दुकानों में बासी और सड़ा हुआ मीट परोसने का आरोप सामने आया है.

शिकायत मिलते ही खाद्य सुरक्षा विभाग, डायमंड हार्बर पुलिस, नगरपालिका और दमकल विभाग की संयुक्त टीम ने इलाके में अभियान चलाया. जांच के दौरान बरामद खराब मीट को जब्त कर अधिकारियों ने उसे नष्ट किया. सूत्रों के अनुसार, बीते कुछ दिनों से इलाके के कई रेस्टाेरेंट और दुकानों से खराब भोजन परोसने की शिकायतें मिल रही थीं. छापेमारी के दौरान जांचकर्ताओं ने दो से तीन दिन पुराना बासी मीट जब्त किया. अधिकारियों ने उसे जब्त कर तालाब में फेंक दिया. केवल बासी व खराब मांस ही नहीं, बल्कि कई जगहों पर गंदगी और अस्वच्छ माहौल में खाना पकाने की भी शिकायतें मिलीं. प्रशासन ने पाया कि इलाके के कई होटलों में तय नियमों का पालन नहीं किया जा रहा है.

स्थानीय लोगों का कहना है कि पूजा के दिनों में उन्होंने बाहर का खाना खाया था, अब उन्हें आशंका है कि कहीं उनकी तबीयत खराब न हो जाये. हालांकि, अभियान के दौरान किसी रेस्टोरेंट मालिक को गिरफ्तार नहीं किया गया, लेकिन प्रशासन ने उन्हें सख्त चेतावनी दी है. अधिकारियों ने कहा है कि भविष्य में यदि नियमों का उल्लंघन किया गया, तो कड़ी कार्रवाई की जायेगी. उधर, रेस्टोरेंट मालिकों ने आश्वासन दिया कि अब वे नियमों का पालन करते हुए ही दुकान चलायेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel