9.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बेलगछिया डंपिंग ग्राउंड के पास बने सभी घर अवैध : फिरहाद

बेलगछिया डंपिंग ग्राउंड का दौरा करने पहुंचे शहरी विकास मंत्री फिरहाद हकीम ने कहा कि भू-धंसान होने के कारण यहां दो पाइपलाइनें फट गयी थीं.

पुनर्वास के लिए की जायेगी वैकल्पिक मार्ग की तलाश

संवाददाता, हावड़ा.

बेलगछिया डंपिंग ग्राउंड का दौरा करने पहुंचे शहरी विकास मंत्री फिरहाद हकीम ने कहा कि भू-धंसान होने के कारण यहां दो पाइपलाइनें फट गयी थीं. फिलहाल पाइपों को ठीक कर जलापूर्ति बहाल कर दी गयी है. बेलगछिया में एक पाइप लाइन, जो बाली नगर पालिका के लिए है, उसे जल्द ठीक करने के लिए कहा गया है. उम्मीद है कि मंगलवार तक यह भी ठीक हो जायेगा.

उन्होंने कहा कि भू-धंसान होने से यहां की सड़कें और नाले पूरी तरह से टूट गये थे. केएमडीए को सड़क और नाला को ठीक करने के लिए कहा गया है. अगले कुछ दिनों के अंदर ये दोनों काम पूरे कर लिये जायेंगे.

बेलगछिया डंपिंग ग्राउंड के पास रह रहे लोगों के घर टूटने और क्षतिग्रस्त होने के बारे में फिरहाद ने कहा कि ग्राउंड के पास लंबे समय से अतिक्रमण हैं. काफी संख्या में यहां लोग अवैध तरीके से घर बनाकर रह रहे हैं. धंसान के कारण इनके घर क्षतिग्रस्त हुए हैं. इनके पुनर्वास के लिए एक वैकल्पिक रास्ता निकाला जायेगा. उन्होंने फिर केंद्र सरकार पर ठीकरा फोड़ते हुए कहा कि शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के विकास के लिए केंद्र फंड नहीं दे रहा है. बावजूद इसके राज्य सरकार इनके पुनर्वास के लिए हरसंभव कोशिश करेगी. चूंकि यहां से मीथेन गैस का रिसाव हो रहा है, इसलिए इस ग्राउंड के आसपास रहना स्वास्थ्य के लिए घातक है. मालूम रहे कि यहां करीब 100 परिवार रहते हैं. भू धंसान होने की वजह से अधिकतर घर क्षतिग्रस्त हुए हैं

निगम चुनाव के सवाल को टाल गये फिरहाद : हावड़ा नगर निगम चुनाव के बारे में पूछे जाने पर कोलकाता के मेयर ने इस सवाल को टाल दिया. उन्होंने कहा कि वह यहां डंपिंग ग्राउंड का निरीक्षण करने और पीड़ित परिवार के लोगों से मिलने आये हैं. वह किसी राजनीतिक सवाल का उत्तर नहीं देंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel