कल्याणी. नदिया जिले के शांतिपुर थाना क्षेत्र में रात चोरों के एक गिरोह ने बड़ी लूट की वारदात को अंजाम दिया. शहर के बीचों-बीच शांतिपुर रेल बाजार से सटे देबनाथ सुपर मार्केट में अगल-बगल स्थित दो दुकानों को निशाना बनाते हुए चोर सोना, चांदी और नकदी लेकर फरार हो गये. जानकारी के अनुसार, चोरों के गिरोह ने पहले एक आभूषण दुकान का शटर और फोल्डिंग गेट तोड़ा. इसके बाद दुकान के भीतर रखे दराज से करीब 400 ग्राम सोना, डेढ़ किलो चांदी, लगभग एक लाख नकद और एक सीसीटीवी कैमरा डिवाइस चुरा लिया. इसके बाद अपराधी पास की एक होम्योपैथिक दवा दुकान का शटर तोड़कर वहां से करीब 75 हजार रुपये नकद और एक सीसीटीवी कैमरा डिवाइस ले उड़े. दुकान मालिकों के अनुसार, शुक्रवार रात सभी दुकानदार रात करीब 10 बजे अपनी दुकानें बंद कर घर चले गये थे. इसके बाद चोरों के गिरोह ने वारदात को अंजाम दिया. चोरी के समय एक सीसीटीवी कैमरे में रात करीब 2:30 बजे एक व्यक्ति को मार्केट के भीतर भागते हुए देखा गया, हालांकि चोरों ने अधिकतर सीसीटीवी कैमरे तोड़ दिये थे. उधर, सूचना मिलने पर शांतिपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की. पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगालने के साथ-साथ अन्य तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर चोरों के गिरोह की तलाश कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

