यूजी में एडमिशन के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 15 जुलाई की गयी
संवाददाता, कोलकातायूजी स्तर पर दाखिले के लिए शिक्षा मंत्री द्वारा सेंट्रलाइज्ड पोर्टल लांच करने के बाद से दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरु हो गये. पोर्टल लांच हुए दो सप्ताह हो गये हैं. सरकारी आंकड़ों के अनुसार, अब तक राज्य के महाविद्यालयों एवं विश्वविद्यालयों में प्रवेश के लिए 3 लाख 25 हजार 342 विद्यार्थियों ने पंजीकरण कराया है. पंजीकृत विद्यार्थियों में से 2 हजार 901 विद्यार्थी अन्य राज्यों के निवासी हैं. अभी यह प्रक्रिया और 13 दिन चलेगी. शिक्षा मंत्री ब्रात्य बासु द्वारा घोषणा की गयी थी कि छात्रों के सवालों के लिए ””चैटबॉट वीणा”” ऑनलाइन प्लेटफार्म शुरु किया गया है, जहां अब तक ऑनलाइन पोर्टल पर 33 हजार 267 प्रश्नों के उत्तर दिये गये हैं. छात्रों को एडमिशन के लिए आवेदन की अंतिम तिथि एक जुलाई बतायी गयी थी. अब इसे बढ़ाकर 15 जुलाई किया गया है.
इसे लेकर कॉलेज प्रिंसिपल संतुष्ट हैं. उनका कहना है कि समय बढ़ाने से सीटें खाली नहीं रहेंगी, छात्र दूसरे चरण में भी आवेदन कर पायेंगे. शिक्षा विभाग के सूत्रों ने बताया कि इस बीच, ””बांग्लार शिक्षा पोर्टल”” और ””उत्सोश्री”” को सुबह 10 बजे से बंद कर दिया गया है.यह सोमवार 7 जुलाई को सुबह 11 बजे तक बंद रहेगी. सूत्रों के अनुसार, ओबीसी आरक्षण को लेकर कुछ कानूनी पेचीदगियां उत्पन्न हो गयी हैं. इसके कारण श्रेणी संशोधन की प्रक्रिया में इन दोनों वेबसाइटों को अस्थायी रूप से बंद करना पड़ा है. पता चला है कि बंगाल के चार महत्वपूर्ण शिक्षा पोर्टल एजुकेशन पोर्टल, उत्सोश्री, आईओएसएमएस और स्कॉलरशिप अब तक केंद्रीय राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र द्वारा संचालित किये जाते थे. हालांकि, इस बार इन पोर्टलों को राज्य सरकार के नियंत्रण में लाया जायेगा और इनके प्रबंधन की जिम्मेदारी पश्चिम बंगाल राज्य डेटा सेंटर को दी जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

