26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अभिषेक ने चिकित्सा शिविर ”सेवाश्रय” का लिया जायजा

उन्होंने चिकित्सा शिविर में आये लोगों से बातचीत की. साथ ही वहां की व्यवस्था का जायजा लिया

कोलकाता.दक्षिण 24 परगना के डायमंड हार्बर संसदीय क्षेत्र में नि:शुल्क चिकित्सा शिविर ”सेवाश्रय” का अंतिम पड़ाव महेशतला विधानसभा क्षेत्र में बुधवार को शुरू हुआ, जिसका उद्घाटन स्थानीय सांसद व तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने किया. वह इस दिन महेशतला के बाटा न्यूलैंड मैदान व चकचांदूल रथतला में लगाये गये शिविर में पहुंचे. वहां उन्होंने चिकित्सा शिविर में आये लोगों से बातचीत की. साथ ही वहां की व्यवस्था का जायजा लिया. इस दिन श्री बनर्जी के संसदीय क्षेत्र में आयोजित ””””सेवाश्रय”””” का 62वां दिन पूरा हुआ. सांसद बनर्जी द्वारा शुरू किये गये इस शिविर में आम लोगों को मुफ्त उन्नत स्वास्थ्य सेवा मिल रही है. चिकित्सीय सलाह के अलावा, उन्हें जीवनरक्षक उपचार भी मिल रहा है. यदि आवश्यक हो तो बेहतर सेवाएं प्रदान करने के लिए जरुरतमंदों को अलग-अलग अस्पतालों में रेफर भी किया जा रहा है. डायमंड हार्बर के छह विधानसभा क्षेत्रों में प्रति विधानसभा क्षेत्र में 10 दिवसीय सेवाश्रय शिविर संपन्न होने के बाद महेशतला विधानसभा क्षेत्र में सातवें व अंतिम चरण में सेवाश्रय शिविर लगाया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें