कोलकाता. रवींद्रनगर थाना क्षेत्र के पांचुर गाजीपाड़ा स्थित झाड़ियों में बुधवार की शाम को एक युवक का सड़ा-गला शव पॉलीथिन में बंधा मिला. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और उसे स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां उसके मृत होने की पुष्टि हुई. मृतक की पहचान ताजुद्दीन के रूप में हुई है. वह राजाबागान इलाके का निवासी था. मृतक के परिजनों ने हत्या की आशंका जतायी है. सूत्रों के अनुसार, 16 जुलाई को ताजुद्दीन अपने घर से ससुराल जाने के लिए घर से निकला था, लेकिन इसके बाद उनका कोई अता-पता नहीं चला. अगले दिन, 17 तारीख को, महेशतला के अाकड़ा स्टेशन के पास उसकी बाइक लावारिस हालत में मिली. परिवार ने राजाबागान थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करायी थी. अब शव मिलने के बाद परिवार ने मीठू नाम के एक व्यक्ति पर हत्या का आरोप लगाया है. बताया जा रहा है कि घटना के बाद से ही वह फरार है और उसका घर बंद पड़ा है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

