(फोटो) खड़गपुर. झाड़ग्राम जिला अंतर्गत बीनपुर एक नंबर ब्लॉक के लालगढ़ सर्कल के फूलका प्राथमिक विद्यालय में गर्मी के कारण एक छात्र बीमार हो गया. गौरतलब है कि इलाके में प्रचंड गर्मी का प्रकोप है. शुक्रवार को इलाके में 42 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड किया गया. कक्षा चलने के दौरान छात्र एकाएक बीमार हो गया. उसका उपचार किया गया. जिससे उसकी सेहत में सुधार हुआ. घटना के बाद से बच्चों के अभिभावक काफी चिंतित हैं. बच्चों के अभिभावकों ने मार्निंग स्कूल की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

