खड़गपुर. पश्चिम मेदिनीपुर जिले के डेबरा थाना क्षेत्र में डेबरा बाजार से कुछ दूरी पर स्थित जंगल में एक व्यक्ति पेड़ पर चढ़कर हंगामा मचाने लगा. कभी वह अजीब-अजीब आवाजें निकाल रहा था, कभी पेड़ की डाल पर खड़े होकर नृत्य कर रहा था, तो कभी कूदने की धमकी दे रहा था. उसकी इस हरकत से पहले तो ग्रामीण घबरा गये, लेकिन बाद में उसे देखने के लिए भीड़ जुट गयी. स्थानीय लोगों ने उसे समझाकर नीचे उतारने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं माना. घटना की सूचना पुलिस को दी गयी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और उसे नीचे उतारने का प्रयास किया, लेकिन वह टस से मस नहीं हुआ. स्थिति को देखते हुए पुलिस ने दमकल विभाग से मदद मांगी. दमकल की एक इंजन मौके पर पहुंची और कर्मियों ने उसे नीचे उतारने का प्रयास किया, लेकिन उसने उतरने से इनकार कर दिया.
इसके बाद दमकल कर्मियों ने विशेष रणनीति अपनाई और सावधानीपूर्वक पेड़ पर सीढ़ी लगाकर व्यक्ति को सुरक्षित नीचे उतारा. पुलिस का कहना है कि उक्त व्यक्ति मानसिक रूप से अस्वस्थ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है