Advertisement
डॉ शंभुनाथ बने भारतीय भाषा परिषद के निदेशक
कोलकाता. हिंदी के प्रसिद्ध आलोचक और कलकत्ता विश्वविद्यालय में हिंदी विभाग के पूर्व प्रोफेसर और अध्यक्ष डॉ शंभुनाथ ने आज भारतीय भाषा परिषद के निदेशक का पदभार ग्रहण कर लिया. उनसे पहले प्रभाकर माचवे, पांडुरंग राव, प्रभाकर श्रोत्रिय, रवींद्र कालिया आदि इस पद पर रह चुके हैं. डॉ शंभुनाथ ने हाल में परिषद में 10 […]
कोलकाता. हिंदी के प्रसिद्ध आलोचक और कलकत्ता विश्वविद्यालय में हिंदी विभाग के पूर्व प्रोफेसर और अध्यक्ष डॉ शंभुनाथ ने आज भारतीय भाषा परिषद के निदेशक का पदभार ग्रहण कर लिया. उनसे पहले प्रभाकर माचवे, पांडुरंग राव, प्रभाकर श्रोत्रिय, रवींद्र कालिया आदि इस पद पर रह चुके हैं. डॉ शंभुनाथ ने हाल में परिषद में 10 खंडों में प्रकाश्य 5000 से अधिक पृष्ठों के हिंदी साहित्य ज्ञानकोश का संपादन संपन्न किया है. आज माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय के एमए पाठ्यक्रम के भाषा प्रशिक्षण कार्यक्रम के उदघाटन के अवसर पर डॉ शंभुनाथ ने कहा कि 1 मई को सीताराम सेक्सरिया की 125वीं जयंती पर परिषद में एमए हिंदी के विद्यार्थियों की नि:शुल्क कोचिंग, अनुवाद और रचनात्मक लेखन प्रशिक्षण तथा कौशल विकास के कार्यक्रम शुरू हो जायेंगे, ताकि युवा लोग रोजगार की स्पर्धा में सक्षम हो सकें.
इसके लिए विद्यार्थियों को ‘हिंदी पाठक केंद्र’ का सदस्य बनना है. उन्हें पुस्तकालय की सुविधाएं भी मिलेंगी. उन्होंने योजना के लिए अनुभवी व्यक्तियों से सहयोग की अपील की. परिषद के निदेशक ने कहा कि इस साल दो बड़े कार्यक्रमों की योजना है, देशभर की हिंदी साहित्यिक पत्रिकाओं के लगभग 50 संपादकों का राष्ट्रीय सम्मेलन और राष्ट्रीय स्तर का स्त्री कथा समारोह. वह जून से मासिक पत्रिका ‘वागर्थ’ का संपादन भी संभालेंगे. समरणीय है कि भारत सरकार के केंद्रीय हिंदी संस्थान में निदेशक के रूप में तीन साल के अपने कार्यकाल में डॉ शंभुनाथ ने अफगानिस्तान जाकर जलालाबाद और काबुल विश्वविद्यालय में हिंदी विभाग खोलने, नगालैंड में सभी स्कूलों में द्वितीय भाषा के रूप में हिंदी की पढ़ाई शुरू कराने जैसे कई महत्वपूर्ण कार्य किये थे. शंभुनाथ के ही प्रयास से ही हिंदी की 55 लघु पत्रिकाओं को वार्षिक सरकारी अनुदान दिया जाना शुरू हुआ था. भारतीय भाषा परिषद की अध्यक्ष डॉ कुसुम खेमानी ने उन्हें अपनी शुभकामनाएं देते हुए आशा व्यक्त की कि डॉ शंभुनाथ अपने कार्य काल में परिषद को नयी ऊंचाइयों की ओर ले जायेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement