कोलकाता. जायसवाल दिवस के अवसर पर विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी ठनठनिया युवक संघ ने स्वजाति बंधुओं का भव्य स्वागत किया. जायसवाल दिवस व सहस्त्रार्जुन जयंती पर निकाली गई शोभायात्रा में शामिल हजारों लोगों में शीतल पेय वितरित किया गया.
संस्था की ओर से शोभायात्रा में भगवान की मूर्ति पर माल्यापर्ण भी किया गया. कार्यक्रम ठनठनिया युवक संघ के संयोजक राजेश जायसवाल के नेतृत्व में आयोजित किया गया. स्थानीय पार्षद मो. जसीमुद्दीन, कालीप्रसाद दुबेला, अनूप जायसवाल, ज्योति जायसवाल, लायन संजय प्रसाद (भू.पू. अध्यक्ष), तृणमूल के पूर्व सचिव एनएम जहांगीर, रमेश जायसवाल, प्रशांत जायसवाल, मनोज जायसवाल, सुजीत गुप्ता, दिलीप जायसवाल (टापू) व अन्य गणमान्य व्यक्ति इस अवसर पर उपस्थित थे.
