Advertisement
सारधा मामले में गिरफ्तार कुणाल की जमानत पर फैसला आज
कोलकाता: सारधा मामले में गिरफ्तार कुणाल घोष की जमानत याचिका पर बुधवार को फैसला होने की संभावना है. कलकत्ता हाइकोर्ट में न्यायाधीश असीम कुमार राय की खंडपीठ में इसका फैसला हो सकता है. मंगलवार को हुई सुनवाई में सीबीआइ के वकील के रघवाचारुलु ने फिर से जमानत का विरोध करते हुए कहा कि सारधा टूर-ट्रैवेल्स […]
कोलकाता: सारधा मामले में गिरफ्तार कुणाल घोष की जमानत याचिका पर बुधवार को फैसला होने की संभावना है. कलकत्ता हाइकोर्ट में न्यायाधीश असीम कुमार राय की खंडपीठ में इसका फैसला हो सकता है. मंगलवार को हुई सुनवाई में सीबीआइ के वकील के रघवाचारुलु ने फिर से जमानत का विरोध करते हुए कहा कि सारधा टूर-ट्रैवेल्स के मामले में कुणाल घोष को गिरफ्तार किया गया है. जमानत देने पर उक्त मामले पर प्रभाव पड़ सकता है.
मदन के मामले पर भी आज हो सकती है सुनवाई
इधर, सारधा मामले में ही गिरफ्तार होनेवाले और फिलहाल में जमानत पर रिहा तृणमूल नेता मदन मित्रा की जमानत खारिज करने के मामले की सुनवाई कब से होगी, उस पर भी फैसला बुधवार को ही न्यायाधीश निशिथा म्हात्रे की खंडपीठ में हो सकता है.
अग्रिम जमानत याचिका खारिज
कलकत्ता हाइकोर्ट ने मुर्शिदाबाद स्थित डोमकल के माकपा जोनल सचिव की अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी है. जोनल सचिव मुस्ताफिजुर रहमान पर दो लोगों की हत्या का आरोप है. न्यायाधीश नादिरा पथेरिया की खंडपीठ ने यह फैसला सुनाया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement