21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मेसी के कार्यक्रम से जुड़े छह लोगों को विधाननगर पुलिस ने भेजा समन

सॉल्टलेक स्टेडियम में महान फुटबॉलर लियोनेल मेसी के कार्यक्रम के विभिन्न पहलुओं के प्रबंधन के प्रभारी छह संगठनों के अधिकारियों को विधाननगर पुलिस कमिश्नरेट ने सोमवार को समन भेजा है.

कोलकाता. सॉल्टलेक स्टेडियम में महान फुटबॉलर लियोनेल मेसी के कार्यक्रम के विभिन्न पहलुओं के प्रबंधन के प्रभारी छह संगठनों के अधिकारियों को विधाननगर पुलिस कमिश्नरेट ने सोमवार को समन भेजा है. इनमें ‘इवेंट मैनेजर’ मनाली भट्टाचार्य, सुप्रिया दासगुप्ता, एस कर्माकर, आदित्य दास और ‘फूड डिलीवरी एग्रीगेटर’ के वरिष्ठ अधिकारी अमित कुमार समेत कुल छह लोग शामिल हैं. पुलिस के मुताबिक, सभी छह पदाधिकारी स्टेडियम में आयोजित मुख्य कार्यक्रम के प्रबंधन में अलग-अलग भूमिकाओं में शामिल थे. इन्हें मंगलवार को आयुक्त कार्यालय में पूछताछ के लिए उपस्थित रहने को कहा गया है. कार्यक्रम के आयोजकों को जारी किये गये नोटिसों में शताद्रु दत्ता के प्रबंधक ललतू दास को जारी किया गया नोटिस भी शामिल है. कार्यक्रम के मुख्य आयोजक शताद्रु दत्ता पर ‘घोर कुप्रबंधन’ का आरोप लगा है. कार्यक्रम में हुई घटना के दिन ही 13 दिसंबर की शाम में मुख्य आयोजक शताद्रु दत्ता को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. सोमवार को उनसे विधाननगर दक्षिण थाने में पूछताछ भी की गयी. पुलिस ने शताद्रु से कई सवाल पूछे कि पुलिस की अनुमति नहीं होने के के बावजूद कैसे स्टेडियम में पानी की बोतलें गयीं. सामानों के इतने अतिरिक्त दाम क्यों लिये गये. कार्यक्रम के कितने टिकटों की बिक्री हुई, पास के तौर पर कितने टिकट दिये गये थे. स्टेडियम में मेसी के पास कौन-कौन लोग थे. किसकी अनुमति से मेसी के आसपास भीड़ जमा हो गयी. कार्यक्रम के आयोजन के दौरान नियमों का कथित रूप से उल्लंघन करने को लेकर पूछताछ की जा रही है. पुलिस स्टेडियम के अंदर अनधिकृत रूप से खाद्य और पेय पदार्थों की बिक्री की अनुमति देने के लिए जवाबदेही तय करने की भी कोशिश कर रही है, जिनके कंटेनरों का इस्तेमाल बाद में उग्र भीड़ ने उत्पादन मचाने के लिए किया. पुलिस के अनुसार, कार्यक्रम से एक दिन पहले वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ एक बैठक में भी कार्यक्रम के आयोजक शताद्रु दत्ता का प्रतिनिधित्व शामिल था, जहां मानक संचालन प्रक्रियाओं पर विस्तार से चर्चा की गयी थी. शताद्रु के साथ-साथ उनकी टीम से कई सदस्यों को भी तलब कर पूछताछ की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel