इसे अदालत में चुनौती दी. लंबी कानूनी लड़ाई के बाद उच्चतम न्यायालय ने 31 अगस्त को फैसला दिया कि सिंगूर में जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया में खामी थी. कोर्ट ने 12 हफ्ते के अंदर उक्त जमीन किसानों को लौटाने का आदेश भी दिया. बुधवार को 9117 किसानों को उनकी जमीन संबंधी कागजात सौंपेंगी. मुख्यमंत्री ने सोमवार को कहा था कि सिंगूर में कुल 997 एकड़ जमीन पर जिला प्रशासन ने सर्वेक्षण और सीमांकन का काम पूरा कर लिया है. 620 एकड़ जमीन और 800 चेक भू-मालिकों के बीच वितरण के लिए तैयार है.
Advertisement
आज सिंगूर के किसानों को जमीन सौंपेंगी ममता
कोलकाता: सिंगूर के किसानों से किया वादा मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अब पूरा करने जा रही हैं. वह बुधवार को औपचारिक रूप से किसानों को उनकी जमीन सौंपेंगी. मुख्यमंत्री ने 2011 के विधानसभा चुनाव के दौरान उन्हें जमीन लौटाने का वादा किया था. सत्ता में आने के बाद उन्होंने इन किसानों को उनकी जमीन लौटाने के […]
कोलकाता: सिंगूर के किसानों से किया वादा मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अब पूरा करने जा रही हैं. वह बुधवार को औपचारिक रूप से किसानों को उनकी जमीन सौंपेंगी. मुख्यमंत्री ने 2011 के विधानसभा चुनाव के दौरान उन्हें जमीन लौटाने का वादा किया था. सत्ता में आने के बाद उन्होंने इन किसानों को उनकी जमीन लौटाने के लिए प्रशासनिक कदम उठाये थे.
गौरतलब है कि इस दिन को सिंगूर दिवस के रूप में मनाया जायेगा. इसके लिए सिंगूर में तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. मंगलवार को तृणमूल कांग्रेस के प्रदेश महासचिव सह शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी और दमकल मंत्री व कोलकाता के मेयर शोभन चटर्जी ने सभा स्थल का दौरा कर तैयारियाें का जायजा लिया. शिक्षा मंत्री ने कहा कि सभा में पार्टी के सभी सांसद, विधायक, जिला अध्यक्ष व नेताओं को उपस्थित रहने का निर्देश दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement