20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

6 उपनगरों के निर्माण के लिए टेंडर जारी

फिरहाद ने किया निजी कंपनियों से आगे आने का आह्वान कोलकाता : राज्य में छह उपनगरों (टाउनशिप) के निर्माण के लिए राज्य सरकार ने टेंडर जारी कर दिया है. शहरी विकास मंत्री फिरहाद हकीम ने यह जानकारी दी. इंडियन चेंबर ऑफ कॉमर्स (आइसीसी) की 88वीं सालाना आम बैठक में शामिल होने पहुंचे श्री हकीम ने […]

फिरहाद ने किया निजी कंपनियों से आगे आने का आह्वान
कोलकाता : राज्य में छह उपनगरों (टाउनशिप) के निर्माण के लिए राज्य सरकार ने टेंडर जारी कर दिया है. शहरी विकास मंत्री फिरहाद हकीम ने यह जानकारी दी. इंडियन चेंबर ऑफ कॉमर्स (आइसीसी) की 88वीं सालाना आम बैठक में शामिल होने पहुंचे श्री हकीम ने बताया कि राज्य में छह नये उपनगर तैयार किये जायेंगे. यह उपनगर कल्याणी, बारुईपुर, हावड़ा, शांतिनिकेतन, आसनसोल एवं सिलिगुड़ी में तैयार होंगे. इन उपनगरों के निर्माण के लिए जमीन राज्य सरकार देगी. जबकि इन आधुनिक उपनगरों में जरूरी सुविधाआें का इंतजाम निजी कंपनियां करेंगी. शहरी विकास मंत्री ने कहा कि विकास के लिए उद्योग व व्यवसाय जगत के साथ व सहयोग की सख्त जरूरत है.
पिछले पांच वर्ष में हम लोगों ने शहरों का आधुनिकीकरण एवं इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार करने का काम किया है. उद्योग का विकास जरूरी है, पर इंफ्रास्ट्रक्चर का विकास उससे भी जरूरी है. इसके लिए हमारे पास कई आकर्षक परियोजनायें हैं, जिनमें आप निवेश कर सकते हैं. श्री हकीम ने कहा कि समस्याएं हो सकती हैं, पर सरकार हर प्रकार की मदद के लिए प्रस्तुत है, लेकिन सबसे पहले उद्योग व व्यवसाय जगत को कदम आगे बढ़ाना होगा. केवल मंदी का रोना रोने से काम नहीं चलेगा. आप लोग कदम आगे बढ़ायें. मदद के लिए राज्य सरकार को हमेशा साथ पायेंगे.
शहरी विकास मंत्री ने बताया कि पूजा से पहले चंदननगर फ्लाइआेवर को वाहनों के लिए खोल दिया जायेगा. इसके साथ ही मां फ्लाइआेवर (पार्क सर्कस फ्लाइआेवर) को एजेसी बोस रोड फ्लाइआेवर से जोड़नेवाला हिस्सा भी अगले महीने से ट्रैफिक के लिए खोल दिया जायेगा. इसके बाद वाहन विक्टोरिया मेमोरियल से साइंस सिटी तक पलक झपकते ही पहुंच जायेंगे. श्री हकीम ने कहा कि बांग्लादेश के साथ हमारे रिश्ते काफी पुराने हैं. बांग्लादेश हमारा एक बेहद महत्वपूर्ण पड़ोसी है. अगर बांग्लादेश विकास करेगा तो भारत भी विकास करेगा.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel