फोन कॉल के टावर लोकेशन का पता लगा कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार आरोपी को शनिवार को अदालत में पेश किया जायेगा. गिरफ्तारी को लेकर कोलकाता पुलिस के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (3) सुप्रतीम सरकार ने बताया कि लालबाजार के कंट्रोल रूम में शुक्रवार शाम 5.30 बजे किसी युवक ने 100 नंबर पर फोन किया.
फोन करनेवाले ने कहा कि कोलकाता में जल्द ही विस्फोट होगा. फोन करनेवाला युवक हिंदी में बातें कर रहा था, लेकिन उसकी आवाज से प्रतीत हो रहा था कि वह हिंदीभाषी नहीं है. इसके बाद युवक का फोन कट गया. इसके बाद लेक थाने में किसी युवक ने फोन किया. उसने कहा कि मैं दाउद इब्राहिम बोल रहा हूं. इसके बाद ही उसने कोलकाता में धमाके की खबर दी. दोनों फोन करनेवाले की आवाज एक थी. इन दोनों फोन के बाद लालबाजार की तरफ से डीडी विभाग व स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) विभाग के अधिकारियों को सतर्क किया गया और फोन करनेवाले की जांच शुरू की गयी. उसके फोन कॉल को ट्रेस करने के बाद दक्षिण कोलकाता के काकुलिया रोड में रहनेवाले युवक अनिर्वाण सान्याल तक पुलिस पहुंची.

