मृतक का नाम असित दे है, जबकि एसिड के हमले से जख्मी महिला का नाम शोभना चक्रवर्ती है. आरोपी महिला का नाम चित्रा दे है. वह असित की पत्नी है. उसे भी दूसरे तल्ले के कमरे में अचेत हालत में पाया गया. शोभना व चित्रा को जख्मी हालत में बाघाजतिन स्टेट जनरल अस्पताल ले जाया गया. वहां से उसे चितरंजन नेशनल मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया. इस घटना के बाद पाटुली थाने की पुलिस ने एसिड फेंकने का मामला दर्ज किया है.
इस मकान में एक हिस्से को लेकर चित्रा का शोभना के साथ अक्सर विवाद होता था. मंगलवार रात भी लोगों ने विवाद होते देखा था. जांच में पुलिस को पता चला है कि इस विवाद में शोभना के चेहरे पर एसिड फेंक कर हमला किया गया. इसके बाद चित्रा ने अपने पति के साथ खुद भी आत्महत्या करने की कोशिश की. जान बचाने के लिए उसका पति इमारत से कूद गया. इसमें उसकी मौत हो गयी. पुलिस को घर में सिलिंडर में जले हुए कपड़े भी मिले हैं. एसिड फेंकने का मामला दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है. इस घटना के बाद इलाके के लोग काफी दहशत में हैं.

