23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विधानसभा चुनाव: ममता की टिप्पणी पर बरसे अधीर, कहा राज्य की उड़ायी खिल्ली

कोलकाता : राज्य विधानसभा चुनाव के लिए अमेरिका से ‘पुलिस भेजने को कहने’ वाली टिप्पणी के लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की कटु आलोचना करते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अधीर चौधरी ने कहा कि उन्होंने और उनकी पार्टी ने प्रदेश को हंसी का पात्र बना दिया है. यह दावा करते हुए कि ममता ने ‘चुनाव आयोग […]

कोलकाता : राज्य विधानसभा चुनाव के लिए अमेरिका से ‘पुलिस भेजने को कहने’ वाली टिप्पणी के लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की कटु आलोचना करते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अधीर चौधरी ने कहा कि उन्होंने और उनकी पार्टी ने प्रदेश को हंसी का पात्र बना दिया है. यह दावा करते हुए कि ममता ने ‘चुनाव आयोग से अमेरिका से पुलिस बल बुलाने को कहा है’, उन्होंने कहा कि कितनी अजीब टिप्पणी है? उन्होंने और उनकी पार्टी ने पश्चिम बंगाल को हंसी के पात्र में बदल दिया है. एक मुख्यमंत्री को संवैधानिक संस्था, चुनाव आयोग पर इस प्रकार हमला नहीं करना चाहिए.
चुनाव आयोग द्वारा एक जिलाधिकारी और चार पुलिस अधीक्षकों सहित 34 अधिकारियों को हटाये जाने से नाराज ममला ने शुक्रवार को कहा था कि प्रदेश में चुनाव कराने के लिए सुरक्षाकर्मियों के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने संपर्क किया जा सकता है. श्री चौधरी ने नारद न्यूज द्वारा किये गये स्टिंग ऑपरेशनो में पार्टी के विभिन्न नेताओं द्वारा धन लिये जाने को लेकर भी तृणमूल कांग्रेस पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि ईमानदारी का प्रतीक होने का दावा करनेवाली पार्टी पैसे ले रही है.
हम वीडियो में उसे स्पष्ट देख सकते हैं. तृणमूल कांग्रेस ने भी अभी तक यह नहीं कहा है कि उन्होंने पैसे नहीं लिये. वे बेकार बहाने बना रहे हैं कि न्यूज कंपनी दुबई की है, यह काला धन है और यही सब. वह उन्हें यह कहने की चुनौती देते हैं कि उनके नेताओं ने पैसे नहीं लिये हैं. श्री चौधरी ने बताया कि मंगलवार को कांग्रेस द्वारा और नौ सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की जायेगी. इन विधानसभा क्षेत्रों में चौरंगी, पूर्वस्थली दक्षिण, नोआपाड़ा, मध्यमग्राम, हावड़ा उत्तर, मानिकचौक, श्रीरामपुर, कोलकाता पोर्ट, भरतपुर शामिल हैं.
श्री चौधरी ने बताया कि हावड़ा मध्य की सीट को उनके सहयोग दल जदयू को दे दिया गया है. श्री चौधरी ने यह भी बताया कि राहुल गांधी, सोनिया गांधी समेत पार्टी के 40 बड़े प्रचारकों की सूची बनायी गयी है और उन्हें कांग्रेस आलाकमान को सौंपा गया है. प्रदेश कांग्रेस चाहती है कि ये विशिष्ट नेता राज्य में प्रचार के लिए आयें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें