Advertisement
नीतीश के साथ मित्रता में दरार नहीं : ममता
कोलकाता : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को अपने अच्छे दोस्तों में एक कहा. भले ही नीतीश कुमार के जदयू ने वाम मोरचा के साथ गंठबंधन कर यहां तृणमूल कांग्रेस के खिलाफ दो उम्मीदवार उतारे हैं. इस संबंध में मुख्यमंंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि नीतीश कुमार हमारे अच्छे दोस्त हैं […]
कोलकाता : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को अपने अच्छे दोस्तों में एक कहा. भले ही नीतीश कुमार के जदयू ने वाम मोरचा के साथ गंठबंधन कर यहां तृणमूल कांग्रेस के खिलाफ दो उम्मीदवार उतारे हैं. इस संबंध में मुख्यमंंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि नीतीश कुमार हमारे अच्छे दोस्त हैं और आगे भी रहेंगे.
साथ ही उन्होंने यह याद दिलाते हुए कहा कि बिहार के चुनाव के दौरान उन्होंने स्वयं दो बार लोगों से नीतीश कुमार को जिताने का आह्वान किया था. उनकी पार्टी के नेताओं ने भी इस पक्ष में अपने बयान दिये थे. अगर कोई पार्टी यहां उम्मीदवार खड़ा करती है, तो हम क्यों उनसे झगड़ा करेंगे. गौरतलब है कि यहां जदयू ने वाम मोरचा के साथ गंठबंधन कर मध्य हावड़ा व उत्तर दिनाजपुर के इसलामपुर से उम्मीदवारों का चुनाव में उतारा है.
खिदिरपुर में ममता के नेतृत्व में निकली रैली
कोलकाता : चुनाव घोषणा पत्र जारी होने के साथ ही मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पूरी तरह से चुनाव प्रचार में उतर गयी हैं. शनिवार को उनके नेतृत्व में खिदिरपुर से सोलो आना मसजिद तक चुनावी रैली निकाली गयी.
रैली के माध्यम से उन्होंने पिछले साढ़े चार वर्षों में राज्य सरकार द्वारा किये गये विकासशील कार्यों व उपलब्धियों के बारे में लोगों को बताया. साथ ही माकपा-कांग्रेस गंठबंधन के खिलाफ मतदाताओं को सतर्क किया. उन्होंने कहा कि जिस पार्टी का कोई आदर्श नहीं, वह जनता की भलाई के बारे में कैसे सोच सकती है.
शनिवार को उनकी यह पदयात्रा खिदिरपुर से शुरू होकर, माेमिनपुर सहित पोर्ट के विभिन्न क्षेत्रों से होकर गुजरी. गौरतलब है कि रविवार को भी वह से जोका से लेकर बेहला तक निकाली जानेवाली रैली का नेतृत्व करेंगी. इसके बाद प्रथम चरण के चुनाव को देखते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी उत्तर बंगाल के विभिन्न क्षेत्रों में चुनाव प्रचार करने के लिए जायेंगी.
14 मार्च को तृणमूल कांग्रेस की ओर से नंदीग्राम सामूहिक हत्या दिवस पर मृतकों को श्रद्धांजलि देने के लिए विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है, उस दिन मुख्यमंत्री ममता बनर्जी माटीगाड़ा के फांसीदेवा में चुनावी सभा को संबाेधित करेंगी. अपने उत्तर बंगाल के दौरे के दौरान वह सिलीगुड़ी, कर्सियांग, कालिम्पोंग, कालचिनी, मदारीहाट, धुपगुड़ी, रायगंज, डाबग्राम में चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगी. गौरतलब है कि 19 मार्च को वह बालीगंज में रैली का नेतृत्व करनेवाली थीं, लेकिन उस दिन टी-20 मैच होने की वजह से मुख्यमंत्री ने फिलहाल इस संबंध में कोई अंतिम निर्णय नहीं लिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement