19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिंगूर को छोड़ घोषणा-पत्र के सभी वादे हुए पूरे : ममता

।।अमर शक्ति।। कोलकाता : सिंगूर के किसानों को जमीन वापस नहीं करने की बात को स्वीकारते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस ने वर्ष 2011 में जो चुनावी घोषणा-पत्र जारी किया था, राज्य सरकार सिर्फ सिंगूर के किसानों को जमीन वापस नहीं कर पायी है. इसके अलावा चुनावी घोषणा-पत्र में राज्य सरकार […]

।।अमर शक्ति।।

कोलकाता : सिंगूर के किसानों को जमीन वापस नहीं करने की बात को स्वीकारते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस ने वर्ष 2011 में जो चुनावी घोषणा-पत्र जारी किया था, राज्य सरकार सिर्फ सिंगूर के किसानों को जमीन वापस नहीं कर पायी है. इसके अलावा चुनावी घोषणा-पत्र में राज्य सरकार ने जो वादे किये थे, उन वादों की तुलना में 1000 गुना काम हुआ है. ऐसा ही दावा शुक्रवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आसन्न विधानसभा चुनाव – 2016 के चुनावी घोषणा-पत्र के प्रकाशन के दौरान किया.

उन्होंने कहा कि सिंगूर के किसानों को जमीन वापस दिलाने के लिए राज्य सरकार से जो हो सकता था, वह किया. लेकिन अभी यह मामला कोर्ट में है. हालांकि उन्होंने दावा करते हुए कहा कि सिंगूर के किसानों को उनकी जमीन वह वापस दिला कर रहेंगी. लेकिन जब वहां के किसानों को जमीन वापस नहीं मिल जाती है, तब तक राज्य सरकार द्वारा वहां के लोगों को जो भी सुविधाएं प्रदान की जा रही है, वह जारी रहेगी. उन्होंने कहा कि राज्य के सभी क्षेत्र में विकास की धारा बही है. पिछले साढ़े चार वर्षों में बंगाल में कृषि, उद्योग व आधारभूत सुविधाओं का समुचित विकास हुआ है.

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने सामाजिक कल्याण के क्षेत्र में जो कार्य किये हैं, इसकी तो तुलना ही नहीं की जा सकती है. उन्होंने कहा कि इस बार के चुनावी घोषणा-पत्र में भी विकास की धारा को जारी रखने का संकल्प लिया गया है. विश्व अग्रणी बंगाल की स्थापना करना ही हमारा लक्ष्य है. सरकारी कर्मचारियों के लिए 50 हजार फ्लैट बनाने का वादाचुनावी घोषणा-पत्र में सरकारी कर्मचारियों को भी लुभाने का प्रयास किया गया है.

उन्होंने कहा कि अगले पांच वर्षों में सरकारी कर्मचारियों के कुल 50 हजार फ्लैट बनाये जायेंगे. इसके साथ ही गरीब तबके के लोगों के लिए राज्य सरकार द्वारा मकान बना कर किराये पर दिया जायेगा. हालांकि किराये पर देने के लिए कितने मकान बनाये जायेंगे, मुख्यमंत्री ने इसकी घोषणा नहीं की. पिछड़े वर्ग के सभी छात्रों को मिलेगी छात्रवृतिघोषणा-पत्र में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पिछड़े वर्ग के सभी छात्र-छात्राओं को छात्रवृति प्रदान करने की घोषणा की है और साथ ही इन्हें विभिन्न क्षेत्र में प्रशिक्षण देकर रोजगार दिलाने का वादा किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें