कोलकाता : राज्य में कानून-व्यवस्था पर बयान देते हुए शहरी विकास मंत्री फिरहाद हकीम ने कहा कि आसन्न विधानसभा चुनाव के पहले आपराधिक गतिविधियों से जुड़े लोगों को जेल के अंदर कर दिया जायेगा.
बागुईहाटी में पिछले दिनाें तृणमूल नेता के भाई की हत्या के संबंध में उन्होंने कहा कि मामले की जांच सही प्रकार से जारी है, इसलिए इसकी सीबीआइ जांच की जरूरत नहीं है. पुलिस-प्रशासन अपना काम सही प्रकार से कर रही है, इसलिए जो भी आरोपी हैं, उनको बख्शा नहीं जायेगा. सभी आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जायेगा. साथ ही उन्होंने यह भी स्पष्ट कर दिया कि चुनाव के पहले सभी आपराधिक तत्वों को जेल में बंद कर दिया जायेगा.
