गौरतलब है कि मंगलवार को तृणमूल कांग्रेस के दो प्रतिनिधि मंडल ने चुनाव आयोग के अधिकारियों से मुलाकात कर यह रिपोर्ट पेश की. तृणमूल कांग्रेस के नव चयनित राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व राज्यसभा सांसद मुकुल राय के नेतृत्व में पहला प्रतिनिधिमंडल नयी दिल्ली में चुनाव आयोग के अधिकारियों से मिला और वहीं, पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सुब्रत बक्शी के नेतृत्व में एक और प्रतिनिधिमंडल महानगर में राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी से मिला.
चुनाव आयोग से मिलने के बाद पार्टी उपाध्यक्ष मुकुल राय ने दावा किया कि बंगाल ‘शांतिपूर्ण और लोकतांत्रिक माहौल’ है. इस संबंध में तृणमूल कांग्रेस ने आयोग को दस्तावेजी सबूत भी दिये. वहीं, पार्टी महासचिव सुब्रत बक्शी ने विरोधी पार्टियों पर राज्य को बदनाम करने का आरोप लगाया. उन्होंने दावा करते हुए कहा कि बंगाल में कानून-व्यवस्था पूरी तरह से नियंत्रण में है और पिछले साढ़े वर्षों में पश्चिम बंगाल सरकार ने इस ओर बेहतर कार्य किया है.

