19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बंगाल में शांतिपूर्ण व लोकतांत्रिक माहौल : मुकुल

कोलकाता. राज्य में कानून व्यवस्था बिल्कुल नियंत्रण में हैं. पूरे बंगाल में शांतिपूर्ण व लोकतांत्रिक माहौल बना हुआ है. तृणमूल कांग्रेस सरकार के सत्ता में आने के बाद बंगाल के माओवाद प्रभावित क्षेत्र से लेकर दार्जिलिंग तक चारों ओर शांति का माहौल है. ऐसी ही दावा सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस ने चुनाव आयोग के समक्ष […]

कोलकाता. राज्य में कानून व्यवस्था बिल्कुल नियंत्रण में हैं. पूरे बंगाल में शांतिपूर्ण व लोकतांत्रिक माहौल बना हुआ है. तृणमूल कांग्रेस सरकार के सत्ता में आने के बाद बंगाल के माओवाद प्रभावित क्षेत्र से लेकर दार्जिलिंग तक चारों ओर शांति का माहौल है. ऐसी ही दावा सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस ने चुनाव आयोग के समक्ष पेश किया है.

गौरतलब है कि मंगलवार को तृणमूल कांग्रेस के दो प्रतिनिधि मंडल ने चुनाव आयोग के अधिकारियों से मुलाकात कर यह रिपोर्ट पेश की. तृणमूल कांग्रेस के नव चयनित राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व राज्यसभा सांसद मुकुल राय के नेतृत्व में पहला प्रतिनिधिमंडल नयी दिल्ली में चुनाव आयोग के अधिकारियों से मिला और वहीं, पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सुब्रत बक्शी के नेतृत्व में एक और प्रतिनिधिमंडल महानगर में राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी से मिला.

चुनाव आयोग से मिलने के बाद पार्टी उपाध्यक्ष मुकुल राय ने दावा किया कि बंगाल ‘शांतिपूर्ण और लोकतांत्रिक माहौल’ है. इस संबंध में तृणमूल कांग्रेस ने आयोग को दस्तावेजी सबूत भी दिये. वहीं, पार्टी महासचिव सुब्रत बक्शी ने विरोधी पार्टियों पर राज्य को बदनाम करने का आरोप लगाया. उन्होंने दावा करते हुए कहा कि बंगाल में कानून-व्यवस्था पूरी तरह से नियंत्रण में है और पिछले साढ़े वर्षों में पश्चिम बंगाल सरकार ने इस ओर बेहतर कार्य किया है.

गौरतलब है कि मुख्य चुनाव आयुक्त नसीम जैदी की अगुवाई में चुनाव की पूर्ण पीठ राज्य में चुनाव तैयारियों एवं मतदाता सूचियों के वर्तमान पुनरीक्षण की समीक्षा के लिए पिछले साल दिसंबर में कोलकाता आयी थी. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, चुनाव आयोग की पूर्ण पीठ मार्च महीने में एक बार फिर राज्य के दौरे पर आयेगी. दौरे पर आने से पहले से आयोग ने सभी राजनीतिक पार्टियों को राज्य की कानून व्यवस्था को लेकर रिपोर्ट देने को कहा है. हालांकि इस संबंध में राज्य की विरोधी पार्टियां माकपा, कांग्रेस व भाजपा ने यहां की कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाये हैं और कहा है कि बंगाल में जंगलराज कायम है. प्रशासनिक अधिकारी सत्तारूढ़ पार्टी के लिए कार्य कर रहे हैं. इस संबंध में आयोग ने सत्तारूढ़ पार्टी को भी रिपोर्ट पेश करने को कहा था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें