कोलकाता : कोलकाता के रेडरोड इलाके में अभिमन्यु गौड़ नामक इंडियन एयरफोर्स के एक जवान को अपनी कार से कुचलने के मामले में एक अन्य आरोपी शहनवाज खान उर्फ सानू को लालबाजार के एंटी राउडी स्क्वाड (एआरएस) की टीम नेनयी दिल्ली के शाहगंज के अजमेरी गेट इलाके से उसे गिरफ्तार कर लिया.
घटना के बाद वहकोलकाता से भाग कर दिल्ली चला गया था. पुलिस सूत्रों के मुताबिक रुपये खत्म होने के कारण वह रविवार रात को अपने परिवार वालों से दूसरे मोबाइल से संपर्क किया था. इधर पुलिस की टीम पहले से उसके परिवार वालों के फोन कॉल को टैप कर रही थी, लिहाजा सानू के फोन करने पर पुलिस को उसके मोबाइल टावर लोकेशन के जरिये उसके दिल्ली में होने की जानकारी मिली. इसके बाद तत्काल लालबाजार के एआरएस की एक टीम रविवार देर रात को हवाई जहाज के जरिये नयी दिल्ली रवाना हुई और वहां से सानू को गिरफ्तार कर लिया.
सोमवार को उसे नयी दिल्ली के तीस हजारी कोर्ट में पेश करने के बाद ट्रांजिट रिमांड पर सोमवार देर रात सानू कोकोलकाता लाया जायेगा. मंगलवार को उसेकोलकाता के बैंकशाल कोर्ट में पेश किया जायेगा. इस मामले में पहले ही पुलिस सांबिया सोहराब नामक मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर चुकी है. वह फिलहाल 14 दिनों की पुलिस हिरासत में है.