कोलकाता : पाकिस्तान के मशहूर गजल गायक गुलाम अलीमंगलवारशाम यहां नेताजी इंडोर स्टेडियम में अपनी कला का प्रदर्शन कर रहे हैं. श्रोताओं से भरे स्टेडियम में वे गजल प्रस्तुत कर रहे हैं. उनका स्वागत राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने किया है. ममता ने उन्हें शॉल ओढ़ा कर सम्मानित किया है.
Ghulam Ali's concert begins in Kolkata's Netaji Indoor Stadium pic.twitter.com/eKSZebdrMi
— ANI (@ANI) January 12, 2016
ममता बनर्जी ने इस अायोजन में उपस्थित हैं. ध्यान रहे कि कुछ महीने पूर्व महाराष्ट्र में गुलाम अली का कार्यक्रम होना था, जिसका वहां पर विरोध के कारण आयोजन नहीं हो सका था. ऐसे में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री व तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी ने उन्हें अपने यहां प्रस्तुति के लिए आमंत्रित किया था. उस विवाद के बाद गुलाम अली की भारत में यह पहलीप्रस्तुति है.