इलाके में अब माओवादियों का डर नहीं है. स्कूल के बच्चों को साइकिलें दी गयीं. कन्याश्री प्रकल्प से बालिकाओं को लाभ मिल रहा है. गरीबों को अनाज और बेरोजगारों के लिए इलाके में फैक्टरी खुल रही है. जो काम इस सरकार ने चार वर्षों में किया, वाम मोरचा सरकार ऐसा काम 400 वर्षों में भी नहीं कर पाती. वाम सरकार ने केवल कर्ज लिया और चुकाना हमें पड़ रहा है. उन्होंने केंद्र सरकार पर भी निशाना साधा और कहा कि केंद्र हमारे साथ सौतेला व्यवहार कर रहा है.
मुख्यमंत्री बुधवार को सालबनी में एक सीमेंट कारखाने का शिलान्यास करेंगी. मुख्यमंत्री के दो दिनों के सफर को लेकर जिले में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये हैं. हालांकि मुख्यमंत्री की सभा में अधिकतर बसें चले आने के कारण लोगों को यातायात में परेशानी हुई.

