खड़गपुर. मेदिनीपुर शहर के कॉलेज एंड स्कूल मैदान में राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सरकारी कार्यक्रम में शिरकत की. मैदान पूरी तरह खचाखच भीड़ से भरी थी. आमलोगों के अलावा जंगलमहल के 42 हजार खिलाड़ी उपिस्थत थे.
सरकारी सभा में जंगलमहल कप के खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया. विजेता खिलाड़ियों को पांच मोटरसाइकिलें, पांच स्कूटी और मोबाइल फोन पुरस्कार के तौर पर दिये गये. पश्चिम मेदिनीपुर जिले में 300 से अधिक फुटबॉल टीमें हैं. सभा में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि पहले जंगलमहल की हवा में बारूद थी, लेकिन अब हवा में विकास की सुगंध है.
इलाके में अब माओवादियों का डर नहीं है. स्कूल के बच्चों को साइकिलें दी गयीं. कन्याश्री प्रकल्प से बालिकाओं को लाभ मिल रहा है. गरीबों को अनाज और बेरोजगारों के लिए इलाके में फैक्टरी खुल रही है. जो काम इस सरकार ने चार वर्षों में किया, वाम मोरचा सरकार ऐसा काम 400 वर्षों में भी नहीं कर पाती. वाम सरकार ने केवल कर्ज लिया और चुकाना हमें पड़ रहा है. उन्होंने केंद्र सरकार पर भी निशाना साधा और कहा कि केंद्र हमारे साथ सौतेला व्यवहार कर रहा है.
मुख्यमंत्री बुधवार को सालबनी में एक सीमेंट कारखाने का शिलान्यास करेंगी. मुख्यमंत्री के दो दिनों के सफर को लेकर जिले में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये हैं. हालांकि मुख्यमंत्री की सभा में अधिकतर बसें चले आने के कारण लोगों को यातायात में परेशानी हुई.
सात करोड़ से ज्यादा लोग खाद्य सुरक्षा के दायरे में
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज कहा कि राज्य में सात करोड़ से ज्यादा लोगों को खाद्य सुरक्षा कार्यक्रम के दायरे में लाया गया है. उन्होंने कहा : खाद्य सुरक्षा कार्यक्रम के दायरे में 7.7 करोड़ से ज्यादा लोगों को लाया जा चुका है. चावल और गेहूं दो रुपये प्रति किलोग्राम दिया जा रहा है. सुश्री बनर्जी ने कहा : पूर्व की वाम मोरचा सरकार हम पर भारी कर्ज छोड़ कर गयी है.