10.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Watch Video: झारखंड में जल्द होगी शिक्षकों की बंपर बहाली, शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन का बड़ा ऐलान

झारखंड के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन ने कहा है कि राज्य में 52 हजार शिक्षकों की बहाली जल्द होगी. साथ ही शिक्षा में सुधार के लिए 500 सीएम स्कूल ऑफ एक्सलेंस भी खोला जाएगा.

जमशेदपुर : झारखंड के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन ने घोषणा की है कि शिक्षा में सुधार के लिए राज्य में 52 हजार शिक्षकों की जल्द बहाली होगा. साथ ही 500 नये सीएम स्कूल भी खोला जाएगा. वर्तमान में 80 सीएम स्कूल ऑफ एक्सलेंस में राज्य में संचालित हैं. दरअसल वे जमशेदपुर स्थित परिसदन में विभागीय अधिकारियों के साथ शनिवार को बैठक कर रहे थे.

पहले चरण में होगी 26 हजार शिक्षकों की बहाली

अधिकारियों के साथ हुई बैठक में मंत्री रामदास सोरेन ने स्कूलों की शैक्षणिक स्थिति की भी जानकारी ली. उन्होंने कहा है कि शिक्षक भर्ती में कुछ अड़चनें आयी हैं, उसे सुलझाया जा रहा है. जैसे ही सुप्रीम कोर्ट में मामला क्लियर हो जाएगा, पहले चरण में 26 हजार पदों पर नियुक्ति करेगी. इसके बाद दूसरे चरण में 26 हजार शिक्षकों की बहाली होगी. उन्होंने कहा कि सरकार के इस कदम से शिक्षा के स्तर में सुधार आएगा.

Also Read: Jharkhand Politics: कौन हैं रामदास सोरेन? चंपाई सोरेन की जगह हेमंत सोरेन कैबिनेट में बनेंगे मंत्री

मंत्री रामदास सोरेन ने अधिकारियों को दी कड़ी चेतावनी

रामदास सोरेन ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे शिक्षा की गुणवत्ता में कोई समझौता न करें. उन्होंने देर से स्कूल पहुंचने वाले शिक्षकों को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा है कि उन्हें समय पर विद्यालय आना होगा. इस दौरान कोई भी बहाना नहीं चलेगा. बैठक के दौरान शिक्षा विभाग में कई खामियां पायी गयी. इसमें सुधार के लिए विभाग की समीक्षा बैठक होगी. जिसमें अधिकारियों से जवाब तलब किया जाएगा. मंत्री ने यह भी कहा है कि स्कूल में क्षेत्रीय भाषा की पढ़ाई जल्द शुरू होगी.

Sameer Oraon
Sameer Oraon
इंटरनेशनल स्कूल ऑफ बिजनेस एंड मीडिया से बीबीए मीडिया में ग्रेजुएट होने के बाद साल 2019 में भारतीय जनसंचार संस्थान दिल्ली से हिंदी पत्रकारिता में पीजी डिप्लोमा किया. 5 साल से अधिक समय से प्रभात खबर में डिजिटल पत्रकार के रूप में कार्यरत हूं. इससे पहले डेली हंट में भी बतौर प्रूफ रीडर एसोसिएट के रूप में भी काम किया. झारखंड के सभी समसमायिक मुद्दे खासकर राजनीति, लाइफ स्टाइल, हेल्थ से जुड़े विषय पर लिखने और पढ़ने में गहरी रूचि है. तीन साल से अधिक समय से झारखंड डेस्क पर काम किया. फिर लंबे समय तक लाइफ स्टाइल डेस्क पर भी काम किया. इसके अलावा स्पोर्ट्स में भी गहरी रूचि है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel