नंदीग्राम (पश्चिम बंगाल) : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज कहा कि उनकी सरकार नंदीग्राम या नयाचर में रासायनिक केंद्र बनाने की अनुमति नहीं देगी और वहां केवल पर्यावरण हितैषी परियोजनाओं को बढावा देगी ताकि ‘‘बिना प्रदूषण के विकास” को बढावा दिया जा सके.
मुख्यमंत्री ने पूर्वी मिदनापुर जिले में एक रैली में कहा, ‘‘मेरी सरकार नयाचर द्वीप या नंदीग्राम में रासायनिक केंद्र को मंजूरी नहीं देगी. हम नयाचर में पर्यावरण हितैषी पर्यटन और नंदीग्राम में पर्यावरण हितैषी उद्योग को बिना प्रदूषण के बढ़ावा देने की योजना बना रहे हैं.” उन्होंने कहा, ‘‘मैं नंदीग्राम को कभी नहीं भूली.
सिंगुर…नंदीग्राम मेरी जिंदगी में काफी महत्व रखते हैं. मैं नंदीग्राम के लोगों के बलिदान को कभी नहीं भूल सकती. मैं विकास के नाम पर अत्याचार को कभी नहीं भूल सकती.” उन्होंने कहा कि नंदीग्राम में हुए ‘‘अत्याचार” बंगाल के इतिहास में ‘‘काला अध्याय” हैं और उनकी सरकार इसकी पुनरावृति नहीं होने देगी.
उन्होंने कहा, ‘‘मैं नंदीग्राम लौटकर खुश हूं. सुरक्षित रहिए, स्वस्थ रहिए.” इससे पहले मुख्यमंत्री ने कई कंपनियों के प्रमुखों के साथ नयाचर का दौरा किया ताकि उस स्थान को पर्यावरण पर्यटन स्थल के तौर पर विकसित करने की संभावना तलाशी जा सके.