पहली मेट्रो सुबह 7.57 बजे जबकि अंतिम मेट्रो रात 8.00 बजे
संवाददाता, कोलकाता.
यात्रियों की मांग को देखते हुए मेट्रो रेलवे ने मंगलवार से जोका और माझेरहाट मेट्रो स्टेशनों के बीच पर्पल लाइन पर मेट्रो सेवाओं को बढ़ाने का निर्णय लिया है. इस खंड आज से 62 मेट्रो ट्रेनें चलेंगी. यानी 31 अप और 31 डाउन लाइन पर चलेंगी. अब इस लाइन पर 24 मिनट के अंतराल पर ट्रेनें मिलेंगी. वर्तमान में पर्पल लाइन पर सोमवार से शुक्रवार तक प्रतिदिन 40 मेट्रो (20 अप और 20 डाउन) में चलती हैं.
इस कॉरिडोर में अब सुबह 7.57 से मेट्रो परिचालन शुरू होगा, जो रात 8.00 बजे तक जारी रहेगा. जोका-माझेरहाट में पहले सुबह 8:27 बजे से शाम 3:43 बजे तक मेट्रो सेवा मिलती थी. शनिवार और रविवार को हमेशा की तरह कोई सेवा रद्द रहेगी.
पर्पल लाइन पर पहली और अंतिम मेट्रो सेवा :
पहली सेवा : माझेरहाट मेट्रो स्टेशन से सुबह 7.57 बजे, जोका मेट्रो स्टेशन से सुबह 8.00 बजे
अंतिम सेवा : माझेरहाट मेट्रो स्टेशन से रात 8.00 बजे जो पहले दोपहर 3.28 बजे थी.
जोका मेट्रो स्टेशन से रात 8.00 बजे जो पहले दोपहर 3.28 बजे थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है