कोलकाता: 73 वर्षीय एक बुजुर्ग व्यक्ति ने साउथ पोर्ट इलाके के ग्वालियर घाट में नदी में छलांग लगाकर जान देने की कोशिश की. घटना रविवार सुबह सात बजे की है. तत्काल उन पर नजर पड़ने पर माझियों ने उन्हें बचाने की कोशिश में नदी में छलांग लगायी. घटना की जानकारी साउथपोर्ट थाने की पुलिस को भी दी गयी, वहां से पुलिस की मौजूदगी में सुबह 7.45 के करीब उन्हें एसएसकेएम अस्पताल ले जाने पर चिकित्सकों ने उसे मृत करार दिया.
मृतक के शरीर की जांच करने पर कपड़े से एक प्लास्टिक का पैकेट पुलिस के हाथ लगा. पैकेट में 10 हजार 350 रुपये, घर का पता, मोबाइल नंबर और खुद का नाम लिखा एक सुसाइड नोट भी मिला. सुसाइड नोट के आधार पर व्यक्ति की शिनाख्त महेश कुमार राजगरिया (73) के रूप में हुई. वह न्यू अलीपुर इलाके के डायमंड हार्बर रोड के रहने वाले थे.
उनके बेटे दवा बेचने का व्यापार करते है. पुलिस के मुताबिक सुसाइड नोट में यह भी लिखा था कि मानसिक तनाव के कारण मैं जान दे रहा हूं. मेरा शव लाने वाले को दो हजार रुपये दे देना. इस जानकारी के बाद साउथ पोर्ट थाने की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. जेब से मिले पत्र में दिये गये फोन नंबर पर संपर्क करने पर मृतक के बेटे ने अपने पिता की शिनाख्त महेश कुमार राजगरिया के रूप में की. इस तरह का कदम उठाने के कारण पूरे परिवार में शोक व्याप्त है.