10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज लंदन जायेंगी ममता, मुख्यमंत्री के साथ जायेगा 90 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल

पांच दिवसीय दौरे के दौरान निवेशकों को आमंत्रित करेंगी सीएम कोलकाता : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी रविवार को 90 सदस्यीय एक प्रतिनिधिदल के साथ पांच दिवसीय लंदन दौरे पर रवाना होंगी. मुख्यमंत्री ब्रिटिश कंपनियों को बंगाल में निवेश के लिए आमंत्रित करेंगी. सीएम के साथ जानेवाले प्रतिनिधिदल में वित्त मंत्री डॉ अमित मित्र, तृणमूल कांग्रेस सांसद […]

पांच दिवसीय दौरे के दौरान निवेशकों को आमंत्रित करेंगी सीएम
कोलकाता : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी रविवार को 90 सदस्यीय एक प्रतिनिधिदल के साथ पांच दिवसीय लंदन दौरे पर रवाना होंगी. मुख्यमंत्री ब्रिटिश कंपनियों को बंगाल में निवेश के लिए आमंत्रित करेंगी.
सीएम के साथ जानेवाले प्रतिनिधिदल में वित्त मंत्री डॉ अमित मित्र, तृणमूल कांग्रेस सांसद डेरेक को ब्रायन, सुगत बसु, अभिनेता देव, कोलकाता के मेयर शोभन चटर्जी, आइटीसी के चेयरमैन वाइसी देवेश्वर, आरपी-संजीव गोयनका ग्रुप के चेयरमैन संजीव गोयनका, अंबुजा नेवटिया ग्रुप के चेयरमैन हर्ष नेवटिया, पैटॉन ग्रुप के प्रबंध निदेशक संजय बुधिया शामिल होंगे. मुख्यमंत्री के साथ 50 से ज्यादा उद्यमी ब्रिटेन की यात्र पर रवाना होंगे.
ब्रिटिश कंपनियों को बंगाल में मुख्य रूप से स्वास्थ्य, शिक्षा व पर्यटन के क्षेत्र में निवेश करने के लिए आमंत्रित किया जायेगा. मुख्यमंत्री के इस दौरे को लेकर औद्योगिक चेंबर फिक्की ने यूके-इंडिया बिजनेस काउंसिल के साथ मिल कर 27 जुलाई को सेमिनार का आयोजन किया है.
इस सेमिनार में ब्रिटेन की 100 कंपनियों के प्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे और यहां पर विभिन्न कंपनियों व राज्य सरकार के बीच लगभग 23 समझौते के दस्तावेजों पर हस्ताक्षर किया जायेगा. इसके अलावा, एशियन डेवलपमेंट बैंक (एडीबी) ने भी राज्य सरकार की कई योजनाओं को फंड देने की मंजूरी दी है. एडीबी बंगाल में विभिन्न योजनाओं पर लगभग 4000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी, इस फंड को लेकर भी बंगाल व एडीबी के बीच समझौता होने की संभावना है.
गौरतलब है कि लंदन पहुंचने के बाद मुख्यमंत्री का दौरा ब्रिटिश सीइओ के साथ होनेवाली बैठक से शुरू होगा. यूके इंडिया बिजनेस काउंसिल के कार्यालय में वह ब्रिटिश सीइओ के साथ बैठक करेंगी. इसके बाद वह बकिंघम पैलेस के आमंत्रण पर प्रिंस एंड्रयू से मिलने के लिए जायेंगी.
दौरे की उपयोगिता पर कांग्रेस भाजपा ने खड़े किये सवाल
कोलकाता : कांग्रेस और भाजपा ने निवेशकों को आकर्षित करने के लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के रविवार से पांच दिवसीय लंदन दौरे की उपयोगिता पर सवाल खड़े किये हैं और संदेह जताया कि इसका राज्य पर कोई सकारात्मक असर हो सकता है.
पश्चिम बंगाल प्रदेश कांग्रेस समिति के अध्यक्ष अधीर चौधरी ने शनिवार को कहा, ‘वह (ममता बनर्जी) पहले ही कह चुकी हैं कि अगर दौरा 30 फीसदी भी लाभदायक रहा तो इसे काफी सफल माना जायेगा. मुख्यमंत्री खुद ही अपने दौरे को लेकर सशंकित हैं. मैं जानना चाहता हूं कि वह वहां क्या करेंगी. उनकी योजनाएं क्या हैं? वह ब्रिटेन के उद्योगपतियों को पश्चिम बंगाल में निवेश के लिए कैसे आकर्षित करेंगीं.’ चौधरी ने आश्चर्य जताया कि क्या बनर्जी ब्रिटेन के उद्योगपतियों को सिंडिकेट के बारे में बतायेंगी.
सिंडिकेट निजी संस्थाएं हैं जो राज्य में बिल्डरों को भवन सामग्रियां बेचती हैं और लड़ाई में अकसर संलिप्त होती हैं. इससे पहले केंद्रीय शहरी विकास, शहरी गरीबी उन्मूलन राज्यमंत्री बाबुल सुप्रियो ने कहा, ‘ममता बनर्जी के लंदन दौरे की उपयोगिता क्या है? उनके लंदन दौरे से पश्चिम बंगाल को कैसे फायदा होगा?’ सुप्रियो ने कहा, ‘यह धन का स्पष्ट दुरुपयोग है.
तथ्य है कि इतना अधिक धन विदेशी दौरे पर खर्च किया जा रहा है तो फिर राज्य सरकार अपने कर्मियों के बकाया डीए का भुगतान क्यों नहीं कर रही है.’ आइसीसी के एक कार्यक्रम के मौके पर सुप्रियो ने कहा कि सुश्री बनर्जी ने कोलकाता को लंदन बनाने की बात कही थी. हमें खुशी होगी यदि उसका एक हिस्सा भी हो जाता है. उन्होंने ममता बनर्जी के शासनकाल में राज्य की प्रगति न होने का आरोप लगाते हुए कहा कि राज्य ने क्या किया है?
यह राज्य एक ऐसा उदाहरण है जहां काम के माहौल में सुधार की जरूरत है. लंबे समय से वह देख रहे हैं कि यहां निवेश के लिए निजी निवेशकों के वास्ते सही माहौल नहीं है और वास्तव में उद्योग बंद हो रहे हैं. शहरी विकास, आवास एवं गरीबी उन्मूलन राज्यमंत्री बाबुल सुप्रियो ने कहा कि वह राज्य के वित्त एवं उद्योग मंत्री अमित मित्र से भी पूछना चाहते हैं कि उद्योग लगाने के लिए यहां कितनी जमीन है. उन्होंने राज्य में निवेश न होने के लिए सिंडिकट पर दोषारोपण किया. राज्य में जेएनएनयूआरएम योजनाओं के संबंध में उनका कहना था कि केंद्र ने 7620 करोड़ रुपये की 75 योजनाओं को मंजूरी दी थी लेकिन उनमें से केवल 34 के ही जल्द पूरा होने की संभावना है. समूचे पूर्वी क्षेत्र में ही आधारभूत ढांचे की कमी है. विदेशी निवेशक ऐसी स्थिति में कैसे आ सकते हैं.
मुख्यमंत्री खुद ही अपने दौरे को लेकर सशंकित हैं. मैं जानना चाहता हूं कि वह वहां क्या करेंगी. उनकी योजनाएं क्या हैं? वह ब्रिटेन के उद्योगपतियों को पश्चिम बंगाल में निवेश के लिए कैसे आकर्षित करेंगीं.
अधीर चौधरी, पीसीसी अध्यक्ष
यह (सीएम का लंदन दौरा) धन का स्पष्ट दुरुपयोग है. तथ्य है कि इतना अधिक धन विदेशी दौरे पर खर्च किया जा रहा है तो फिर राज्य सरकार अपने कर्मियों के बकाया डीए का भुगतान क्यों नहीं कर रही है.
बाबुल सुप्रियो, केंद्रीय शहरी विकास, शहरी गरीबी उन्मूलन राज्यमंत्री
क्या है कार्यक्रम
26 जुलाई: हाउस ऑफ लॉर्डस के बैरोनेस फ्रांसेस डीसूजा व भारतीय मूल की ब्रिटिश मंत्री प्रीति पटेल से मिलेंगी मुख्यमंत्री ममता बनर्जी
27 जुलाई: यूके-इंडिया बिजनेस काउंसिल व फिक्की की ओर से आयोजित होनेवाली बैठक में हिस्सा लेंगी सीएम
28 जुलाई: भारतीय उद्योगपतियों के साथ बैठक कर कई अहम मुद्दों पर समझौता करेंगी सीएम. वह नेचुरल हिस्ट्री म्यूजियम में सांस्कृतिक कार्यक्रम देखने के लिए जायेंगी
29 जुलाई: एशिया हाउस में निदेशकों के साथ बैठक करेंगी ममता. भारतीय उच्चयोग द्वारा आयोजित स्वागत समारोह में हिस्सा लेंगी. सीएम गांधी प्रतिमा पर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगी
30 जुलाई: लंदन से कोलकाता के लिए रवाना होंगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें