वह गुजरात के एक होटल में जाकर छिपा था. वह मूलत: दक्षिण 24 परगना के सोनारपुर के रेनियां का रहने वाला है. गिरफ्तार आरोपी को दबोचने के बाद उसे सोमवार को महानगर लाकर अदालत में पेश कर पुलिस हिरासत में ले लिया गया. अब उससे पूछताछ कर हरिदेवपुर की घटना में शामिल उसके अन्य साथियों तक पुलिस पहुंचने की कोशिश करेगी.
जांच में यह भी पता चला कि नांटी वहीं छिपा है. इसके बाद एआरएस की एक टीम मुंबई गयी, लेकिन नांटी को इसकी खबर पहले हो गयी, इसके बाद वह वहां से भागकर गुजरात के सूरत में जाकर वहां के एक होटल में छिप कर रह रहा था.

