23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दोस्त ने दी खबर: पुलिस बताये जगह पर पहले से घात लगाये बैठी थी

कोलकाता: दक्षिण कोलकाता के हरिदेवपुर में एक बार के बाहर गोलीबारी कांड में मुख्य आरोपी बबलू घोष उर्फ नांटी को लालबाजार के एंटी राउडी स्क्वाड (एआरएस) की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपी को गुजरात के सूरत एयरपोर्ट के पास से दबोचा गया. वह गुजरात के एक होटल में जाकर छिपा था. वह […]

कोलकाता: दक्षिण कोलकाता के हरिदेवपुर में एक बार के बाहर गोलीबारी कांड में मुख्य आरोपी बबलू घोष उर्फ नांटी को लालबाजार के एंटी राउडी स्क्वाड (एआरएस) की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपी को गुजरात के सूरत एयरपोर्ट के पास से दबोचा गया.

वह गुजरात के एक होटल में जाकर छिपा था. वह मूलत: दक्षिण 24 परगना के सोनारपुर के रेनियां का रहने वाला है. गिरफ्तार आरोपी को दबोचने के बाद उसे सोमवार को महानगर लाकर अदालत में पेश कर पुलिस हिरासत में ले लिया गया. अब उससे पूछताछ कर हरिदेवपुर की घटना में शामिल उसके अन्य साथियों तक पुलिस पहुंचने की कोशिश करेगी.

कैसे हुई गिरफ्तारी
पुलिस सूत्रों के मुताबिक घटना के बाद वह दक्षिण 24 परगना के जयनगर में जाकर छिपा था. वहां एक दिन रहने के बाद वहां से वह अपने एक यौनकर्मी साथी की मदद से मुंबई चला गया. वहां कुछ दिन वह चकला घर में रहा. इधर पुलिस को महानगर में स्थित उसके घर में छापेमारी करने के दौरान उसके फोन से दो अन्य यौनकर्मियों का पता मिला. बर्धवान व उत्तरपाड़ा में स्थित उन दो यौनकर्मियों से पूछताछ करने पर पुलिस को मुंबई के उस चकला घर का पता चला.

जांच में यह भी पता चला कि नांटी वहीं छिपा है. इसके बाद एआरएस की एक टीम मुंबई गयी, लेकिन नांटी को इसकी खबर पहले हो गयी, इसके बाद वह वहां से भागकर गुजरात के सूरत में जाकर वहां के एक होटल में छिप कर रह रहा था.

पुलिस सूत्रों के मुताबिक कुछ दिन सूरत के होटल में रहने के दौरान रुपये खत्म होने के बाद नांटी ने अपने भरोसेमंद दो दोस्तों में से एक को फोन कर उससे रुपये मांगा. उस दोस्त के पुलिस के खबरी होने के कारण इसकी खबर तुरंत पुलिस को मिल गयी. पुलिस ने शब्दों के जाल में फंसा कर रुपये देने के लिए नांटी को सूरत एयरपोर्ट के पास किसी जगह पर बुलाने की बात उस खबरी से कही. कहे मुताबिक नांटी को सूरत एयरपोर्ट के पास रुपये देने के लिए बुलाया गया. रुपये लेने वहां पहुंचने पर सफेद लिवास में पहले से इंतजार कर रही एआरएस की टीम ने नांटी को दबोच लिया.
कोलकाता पुलिस के विशेष अतिरिक्त व संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) पल्लव कांति घोष ने बताया कि हरिदेवपुर गोलीबारी कांड की जांच में उन्हें जो सबूत मिले थे, उससे साफ स्पष्ट होता है कि नांटी ने पूरे झमेले में मुख्य रोल अदा किया था. इसके कारण उसकी तलाश जारी थी. उससे पूछताछ में पुलिस इस घटना में शामिल बाकी आरोपियों तक जल्द पहुंचने की कोशिश करेगी.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel