29.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गुणवत्ता जांच में 51 दवाएं फेल, इनमें एंटीबायोटिक मेडिसिन भी शामिल

हाल ही में औषधि नियंत्रण बोर्ड की प्रयोगशाला में 51 दवा नमूनों की जांच की गयी थी

कोलकाता. राज्य में फिर घटिया गुणवत्ता वाली नकली दवाइयां पायी गयी हैं. हाल ही में औषधि नियंत्रण बोर्ड की प्रयोगशाला में 51 दवा नमूनों की जांच की गयी थी, जिसमें पाया गया कि उनकी गुणवत्ता अत्यंत खराब है. इस सूची में एजिथ्रोमाइसिन जैसे जीवनरक्षक एंटीबायोटिक भी शामिल है. जब्त एंटीबायोटिक दवा बनाने वाली कंपनी का नाम एमएस स्काई क्योर सॉल्यूशंस है. उनकी फैक्टरी केरल के इद्दिकी में है. दूसरी ओर, गुजरात के अहमदाबाद में निर्मित एक महत्वपूर्ण प्रोबायोटिक भी नकली पाया गया है. 51 नकली दवाओं की सूची में सीने में जलन की दवा रैबेप्राजोल, विटामिन बी की गोलियां और तंत्रिका तंत्र की दवा अल्प्राजोलम शामिल हैं. राज्य औषधि नियंत्रक ने एक विशिष्ट बैच संख्या के साथ अधिसूचना जारी की है. राज्य के प्रत्येक खुदरा एवं थोक विक्रेता को इस दवा को बाजार से वापस लेने को कहा गया है. राज्य औषधि नियंत्रण बोर्ड ने प्रत्येक दवा दुकान को इन दवाओं की सूची बैच नंबर सहित प्रदर्शित करने को कहा है. पार्क सर्कस स्थित इंस्टीट्यूट ऑफ चाइल्ड हेल्थ के प्रिंसिपल प्रो डॉ जयदेव राय ने कहा कि इस तरह की दवा लेने से बीमारी ठीक नहीं होगी. इसका मतलब यह है कि यदि कोई व्यक्ति खराब गुणवत्ता वाली एंटीबायोटिक दवा लेता है, तो हानिकारक बैक्टीरिया नहीं मरेंगे. इसे खाने वाले व्यक्ति के शरीर में एंटीबायोटिक-प्रतिरोधी बैक्टीरिया विकसित हो जायेगी. बाद में एंटीबायोटिक्स उसके शरीर में काम नहीं करेंगी. उन्होंने ने बताया कि आये दिन ही मिलावटी दवाइयां मिल रही हैं. जिन कारखानों में इस प्रकार की दवाएं बनायी जा रही हैं, उन पर छापा मारा जाना चाहिए और उत्पादन बंद किया जाना चाहिए. घटिया गुणवत्ता वाली दवाइयां बनाने वाली कंपनियों पर प्रतिबंध लगाया जाना चाहिए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel