हुगली : एक समय पश्चिम बंगाल में कांग्रेस की सरकार होती थी और वह वहां की सर्वाधिक सशक्त पार्टी थी, आज कांग्रेस वहां चौथे पायदान पर पहुंच गयी है. तृणमूल कांग्रेस, वाम मोर्चा व भाजपा के बीच बनती त्रिकोणीय राजनीतिक संघर्ष की जमीन को कमजोर करने पश्चिम बंगाल के दौरे पर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी आज हुगली पहुचे हैं. राहुल गांधी ने अपने पश्चिम बंगाल दौरे के दौरान जहां हुगली में जूट मजदूर मालिकों से मुलाकात की, वहीं एक जनसभा को भी उन्होंने संबोधित किया.
Advertisement
लेफ्ट से भी ज्यादा जोर से ममता बनर्जी ने लगा दी है पश्चिम बंगाल की गाडी पर ब्रेक : राहुल गांधी
हुगली : एक समय पश्चिम बंगाल में कांग्रेस की सरकार होती थी और वह वहां की सर्वाधिक सशक्त पार्टी थी, आज कांग्रेस वहां चौथे पायदान पर पहुंच गयी है. तृणमूल कांग्रेस, वाम मोर्चा व भाजपा के बीच बनती त्रिकोणीय राजनीतिक संघर्ष की जमीन को कमजोर करने पश्चिम बंगाल के दौरे पर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी […]
राहुल गांधी ने अपने इस दौरे के दौरान केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार व पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार को निशाने पर लिया. राहुल गांधी ने जूट मजदूरों को संबोधित करते हुए कहा कि जहां भी मजदूर, किसान व कमजोर होंगे, राहुल गांधी वहां उनके साथ खडा नजर आयेगा. उन्होंने कहा कि आप कांग्रेस शासित रह चुके राज्यों को देखें, जैसे, राजस्थान, हरियाणा व दिल्ली, वहां पर समझौता कर उद्योग भी लगाया जाता है और किसानों के हितों की भी रक्षा की जाती है.
राहुल गांधी ने अपने जूट श्रमिकों के अपने संबोधन में कहा कि पहले पश्चिम बंगाल की गाडी को लैफ्ट ने रोका, फिर आपने सोचा की तृणमूल आयेगी तो एक्सिलेटर दबेगा, लेकिन जब वह सरकार में आयी तो और जोर से ब्रेक लगा दिया. राहुल गांधी ने कहा कि जबतक कांग्रेस पार्टी पश्चिम बंगाल में सत्ता में नहीं आयेगी, तब तक गाडी आगे नहीं बढेगी.
वहीं, राहुल गांधी ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी ने बहुत वादा किया कि सरकार में आने पर रोजगार मिलेगा, लेकिन एक साल में किसी को रोजगार मिला क्या? उन्होंने कहा कि उल्टे नरेंद्र मोदी ने लोगों के हाथों में झाडू थमा दी.
राहुल गांधी ने वन रैंक वन पेंशन के मुद्दे पर भी नरेंद्र मोदी सरकार को घेरा. उन्होंने कहा कि सैनिक वन रैंक वन पेंशन की मांग कर रहे हैं और मोदी योगा कर रहे हैं. उन्होंने ममता बनर्जी सरकार पर भी अपने वादे पूरे नहीं करने का आरोप लगाया. उल्लेखनीय है कि अगले साल यानी 2016 में पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव होना है, ऐसे में राहुल गांधी का यह दौरा राजनीतिक रूप से अहम है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement