कोलकाता : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बांग्लादेश दौरे के पहले भारत – बांग्लादेश के बीच संबंधों को बेहतर करने के प्रयास शुरू कर दिये गये हैं. सोमवार को कोलकाता – ढाका – आगरतला के बीच बस सर्विस शुरू हो गयी. यह बस सेवा शुरू होने से कोलकाता से आगरतला के बीच की दूरी अब करीब 1000 किमी कम हो गयी है. पहले सड़क मार्ग द्वारा कोलकाता से आगरतला जाने में करीब 1650 किमी की दूरी तय करनी पड़ती थी, लेकिन बांग्लादेश होकर यह बस जाने से यह दूरी मात्र 650 किमी हो जायेगी. इससे राज्य के लोगों को त्रिपुरा पहुंचने में ज्यादा देरी नहीं होगी.
सोमवार की सुबह सॉल्टलेक इंटरनेशनल बस टर्मिनल से वातानुकूलित 45 सीटों वाली वोल्वो बस रवाना की गयी, जिसमें राज्य सरकार के 10 प्रतिनिधि भी उपस्थित थे. गौरतलब है कि यह बस सोमवार की रात को बांग्लादेश पहुंची और फिर वहां से मंगलवार की सुबह त्रिपुरा के आगरतला के लिए रवाना हो जायेगी. इस मौके पर परिवहन सचिव अलापन बंद्योपाध्याय ने कहा कि यह सेवा शुरू होने से उत्तर पूर्व राज्य के लोगों को वहां पहुंचने में काफी आसानी होगी, उनको पहाड़ी रास्ते से होकर नहीं गुजरना होगा. दक्षिण व दक्षिण पूर्व एशिया क्षेत्र में इकोनॉमिक विंडो को खोलने का यह पहला प्रयास है और इसमें पश्चिम बंगाल सरकार की भूमिका महत्वपूर्ण रही है.
बताया जाता है कि इसी प्रकार, बुधवार को आगरतला से कोलकाता के लिए बस रवाना होगी, जो ढाका होते हुए यहां पहुंचेगी. गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बांग्लादेश के दौरे पर जा रहे हैं और इसी दौरान प्रधानमंत्री ढाका से गुवाहाटी के लिए बस सेवा का उद्घाटन करेंगे.

