20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भूकंप पीड़तों को अंग प्रदान करेगा महावीर सेवा सदन

कोलकाता. महावीर सेवा सदन (कोलकाता) नेपाल के भूकंप से पीडि़त विकलांगों को कृत्रिम अंग प्रदान करेगा. सेवा सदन के संस्थापक अध्यक्ष जेएस मेहता ने इकबालपुर में संस्था के विकलांग सेवा शिविर में यह घोषणा की. उन्होंने कहा कि भारत में तो यह सेवा होगी ही, साथ ही हम नेपाल जाकर भी वहां शिविर के माध्यम […]

कोलकाता. महावीर सेवा सदन (कोलकाता) नेपाल के भूकंप से पीडि़त विकलांगों को कृत्रिम अंग प्रदान करेगा. सेवा सदन के संस्थापक अध्यक्ष जेएस मेहता ने इकबालपुर में संस्था के विकलांग सेवा शिविर में यह घोषणा की. उन्होंने कहा कि भारत में तो यह सेवा होगी ही, साथ ही हम नेपाल जाकर भी वहां शिविर के माध्यम से विकलांगों को यह सेवा प्रदान करेंगे. समारोह में मौजूद नेपाल के कौंसुल जनरल चंद्र कुमार घिमिरे ने सेवा सदन के इस घोषणा का स्वागत करते हुए कहा कि हमारे देश के लिए यह सबसे बड़ी सेवा होगी. मैं नेपालवासियों की ओर से आप सभी को इसके लिए धन्यवाद देता हूं. श्री घिमिरे के साथ नेपाल के डिप्टी कौंसुल जनरल सुरेंद्र कुमार थापा व कौंसुल सीता बसनेट ने कार्यक्रम के दौरान सदन के कृत्रिम अंग निर्माणशाला व उसके द्वारा संचालित सेरिब्रल पाल्सी चिल्ड्रेन केयर यूनिट व अन्य प्रकल्पों का निरीक्षण भी किया. संरक्षक सोहनराज सिंघवी व सचिव आरएस सिंघी ने सभी का स्वागत किया. इस दौरान महावीर सेवा सदन के संरक्षक आरएल पारख व सुंदरदेवी लक्ष्मीदेवी पारख ट्रस्ट के सौजन्य से 30 विकलांगों को कृत्रिम अंग प्रदान किये गये. समाजसेवी आरएन रस्तोगी, जीएस चुग व नारायण जैन सहित अन्य मंचस्थ थे. डॉ वीके नेवटिया के साथ मिलकर सह सचिव हमीरमल सेठिया ने अतिथियों से लाभार्थियों का परिचय कराया. सेवा सदन के आजीवन सदस्य समाजसेवी सागरमल नाहटा की पत्नी कनक नाहटा को इस मौके पर सेवा सदन की ओर से श्रद्धांजलि दी गयी.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel